सचिन तेंदुलकर के साथ गोल्‍फ खेलेंगे गावस्कर

दुबई : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने कभी भी भारत के लिये एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन अब दोनों के एक साथ गोल्फ खेलने की संभावना है. यह संभावना तब बनी है जब गावस्कर को दुबई स्पोर्ट्स सिटी में द एल्स क्लब की मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 9:41 AM

दुबई : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने कभी भी भारत के लिये एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन अब दोनों के एक साथ गोल्फ खेलने की संभावना है.

यह संभावना तब बनी है जब गावस्कर को दुबई स्पोर्ट्स सिटी में द एल्स क्लब की मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की गयी. तेंदुलकर जब हाल में आइपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ के हिस्से के तौर पर यहां पर थे, तब उन्हें इस क्लब की आजीवन सदस्यता दी गयी थी.

क्रिकेट इतिहास में 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी और 1983 में आइसीसी क्रिकेट विश्व कप विजेता गावस्कर को दुबई स्पोर्ट्स सिटी के साझीदार अब्दुलरहमान फलकनाज और दुबई स्पोर्ट्स सिटी के अध्यक्ष खालिद अल जारुनी ने एल्स क्लब में एक निजी समारोह में इस सम्मान से नवाजा गया.

तेंदुलकर के साथ खेलने की संभावना के बारे में गावस्कर ने कहा, हम एक साथ बांग्लादेश के चटगांव में एक बार खेले थे और वह काफी गंभीर था क्योंकि जैसा कि आप उम्मीद करोगे वह गेंद को सचमुच काफी अच्छा हिट करता है.

Next Article

Exit mobile version