19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शानदार गेंदबाजी के बाद बोले अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी का मुकाबला

एडीलेड : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में आज भारत का पलड़ा भारी रहा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. बावजूद इसके अश्विन का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी पर है और हर रन काफी महत्वपूर्ण होगा.आज भारत ने शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण […]


एडीलेड :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में आज भारत का पलड़ा भारी रहा और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. बावजूद इसके अश्विन का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी पर है और हर रन काफी महत्वपूर्ण होगा.आज भारत ने शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया और मैच के दूसरे दिन उनका स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 191 रन हुआ. मैच में अब तक तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ हमें लगता है कि हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी है और दोनों छोर से उन पर दबाव डाला.’

अश्विन ने कहा, ‘‘हम तेज गेंदबाजी आक्रमण और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को अलग- अलग नजरिये से नहीं देखते. हम इसे पूरी गेंदबाजी इकाई की तरह देखते है क्योंकि एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रन से पिछड़ रही है और उसके तीन विकेट बाकी है लेकिन अश्विन ने कहा टेस्ट मैच अभी बराबरी पर है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने चाय से पहले और बाद में लगतार 22 ओवर गेंदबाजी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम उन्हें ज्यादा रन न बनाने दे. मैं अब तक इसे बराबरी का मैच मान रहा हूं. आगे जो भी लय पकड़ेगा मैच में उसके जीतने का मौका ज्यादा होगा. यहां से हर रन काफी अहम होने वाला है.’

पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि गेंद कल रूक कर आ रही थी. आज निश्चित तौर पर पिच थोड़ी धीमी हुई है. कल जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब पिच इतनी धीमी नहीं थी. मुझे लगता है कि यहां से पिच और धीमी होगी.’ ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाजों खासकर शॉन मार्श को गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कई और बायें हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा बार आउट किया है. वह शानदार खिलाड़ी है.’ यह पांचवां मौका है जब अश्विन ने शॉन मार्श का विकेट लिया. उन्होंने इस मैच में भी जो तीन सफलता हासिल की वे तीनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें