#INDvsAUS : पंत ने धौनी के रिकॉर्ड की बराबरी की
एडीलेड : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में छह कैच लपककर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है. पंत ने शुक्रवार को खेल के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकाम्ब और टिम पेन का कैच लपका, जबकि शनिवार को […]
एडीलेड : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में छह कैच लपककर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है.
पंत ने शुक्रवार को खेल के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकाम्ब और टिम पेन का कैच लपका, जबकि शनिवार को उन्होंने मिशेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड का कैच लिया.
इसे भी पढ़ें…
#INDvsAUS : पुजारा की एक और बेहतरीन पारी, भारत की पहले टेस्ट पर पकड़ मजबूत
अपना छठा मैच खेल रहे 21 साल के इस खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी की गेंद पर हेजलवुड का कैच पकड़कर धौनी के रिकार्ड की बराबरी की. पूर्व भारतीय कप्तान धौनी ने 2009 में वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. पंत ने टेस्ट मैचों में 43.25 की औसत से 346 रन भी बनाये हैं जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें…