विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया में सबसे तेज 1000 रन पूरा किया, सिचन, वीवीएस का रिकॉर्ड तोड़ा

एडीलेड : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली भले ही बल्‍लेबाजी में विफल रहे हों, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की धरती में बड़ा कमाल किया है. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई धरती में 1000 टेस्‍ट रन पूरा कर लिया है. विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में महज 3 रन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 5:36 PM

एडीलेड : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली भले ही बल्‍लेबाजी में विफल रहे हों, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की धरती में बड़ा कमाल किया है. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई धरती में 1000 टेस्‍ट रन पूरा कर लिया है.

विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में महज 3 रन पर आउट हो गये थे. दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाये और 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. हालांकि इस दौरान उन्‍होंने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन की बेशकीमती साझेदारी निभायी.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : पुजारा की एक और बेहतरीन पारी, भारत की पहले टेस्ट पर पकड़ मजबूत

अपने पारी के दौरान कोहली ने ऑस्‍ट्रेलियाई धरती में अपना 1000 रन भी पूरा कर लिया. ऐसा करने वाले वो दुनिया के 28वें और भारत के पांचवें बल्‍लेबाज बने गये. विराट कोहली ने जैसे ही दूसरी पारी में 5 रन बनाये, ऑस्‍ट्रेलिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने गये. इस दौरान उनका औसत शानदार रहा. बेहतरीन औसत के साथ रन बनाने के मामले में कोहली दुनिया के चौथे बल्‍लेबाज भी बन गये हैं.

इसे भी पढ़ें…

#RanjiTrophy : बिहार ने अरुणाचल को पारी और 317 रन से रौंदा

विराट कोहली ने दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने महज 18 पारियों में ऑस्ट्रेलियाई धरती में हजार रन पूरा किया है. उन्‍होंने इस मामले में विराट कोहली, वीवी एस लक्ष्‍मण और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली सबसे कम पारियों में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी भी बन गये हैं.

इसे भी पढ़ें…

BCCI के लाइफ बैन पर श्रीसंत ने फैसले को कोर्ट में बताया ‘कठोर’, दिया अजहरुद्दीन का उदाहरण

कोहली से पहले भारत की ओर से वीवीएस लक्ष्‍मण ने 19 पारियों में 1000 रन पूरा किया था. वहीं सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 22 पारियों में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन पूरा किया था. राहुल द्रविड ने 25 पारियों में 1000 रन पूरा किया था.

Next Article

Exit mobile version