अजय रोहेरा ने 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर : मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा ने शनिवार को अपने नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करा लिया है. अजय ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रन की पारी खेलकर डेब्यू प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गये. उन्होंने 24 साल पुराना मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार के […]
इंदौर : मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा ने शनिवार को अपने नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करा लिया है. अजय ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रन की पारी खेलकर डेब्यू प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गये.
उन्होंने 24 साल पुराना मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मजूमदार ने 1994 में फरीदाबाद में हरियाणा के खिलाफ 260 रन बनाये थे.
इसे भी पढ़ें…
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 1000 रन पूरा किया, सिचन, वीवीएस का रिकॉर्ड तोड़ा
अजय की पारी के बदौलत मध्यप्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में हैदराबाद के खिलाफ पारी और 253 रन से जीत दर्ज की. मजूमदार ने ट्विटर पर इस युवा बल्लेबाज को बधाई दी. अजय ने 345 गेंद का सामना करते हुए पारी में 21 चौके और पांच छक्के जमाये जिससे मध्यप्रदेश ने हैदराबाद के पहली पारी में 124 रन के जवाब में चार विकेट पर 562 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की.
इसे भी पढ़ें…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित होंगे अश्विन : बुमराह
मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने फिर रोहेरा को भेंट देते हुए हैदराबाद को दूसरी पारी में 185 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने पारी और 253 रन से शानदार जीत दर्ज की. बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिये जश्न मनाने का एक और कारण यह भी है कि वह मध्यप्रदेश के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये, इस तरह उन्होंने जेपी यादव की 265 रन की पारी को पीछे छोड़ा.
इसे भी पढ़ें…