नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि एडीलेड में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 31 रन की जीत ने उन्हें इस मैदान पर 2003 में राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर के शानदार प्रदर्शन से हासिल की गयी जीत की याद दिला दी.
भारतीय टीम ने इस करीबी मुकाबले को 31 रन से जीत कर चार मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के लिए टेस्ट मैचों में यह छठी जीत है. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, शृंखला शुरू करने का शानदार तरीका. भारतीय टीम ने कभी भी दबाव कम नहीं होने दिया.
What a way to start the series!#TeamIndia never released the pressure. Superb batting by @cheteshwar1 with crucial knocks in both innings, @ajinkyarahane88 in the 2nd innings and excellent contributions by our 4 bowlers. This has brought back memories of 2003. #INDvAUS pic.twitter.com/4gmviaKeCC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 10, 2018
चेतेश्वर पुजारा की दोनों पारियों और अजिंक्य रहाणे की दूसरी पारी में अहम और बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ चारों गेंदबाजों ने दमदार योगदान दिया. इसने 2003 की जीत की यादें ताजा कर दी.
It's been a great first match at the Adelaide Oval! Thank you so much for your wishes. Really delighted with the way we played as team and put up a great fight! On to the next one now! #AUSvIND pic.twitter.com/xIEe8shsBO
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) December 10, 2018
इस मैच के मैन ऑफ द मैच चेतेश्वर पुजार भी इस जीत से खुश हैं. पुजारा ने ट्वीट किया, एडीलेड ओवल में हमारे लिए पहला टेस्ट मैच शानदार रहा. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जिस तरह से हम टीम के तौर पर खेले और कड़ी टक्कर दी उससे काफी खुश हूं. अब अगले मैच की तैयारी.
मैच के खत्म होते ही ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें प्रशंसकों के साथ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है. ऑस्ट्रेलिया ने कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भारतीय टीम बेहतर साबित हुई. पहली पारी में 41 रन पर चार विकेट खोने के बाद जीतना विशेष प्रयास है.
Test Cricket is Best Cricket. Great fight by Australia in the end but India were too good. Winning after being 41-4 in first innings is a special effort. Outstanding Test match for Pujara and great effort from our bowlers. Promises to be a great series #AusvInd pic.twitter.com/PEYzKuBsap
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 10, 2018
पुजारा के लिए शानदार टेस्ट मैच और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रयास. यह शृंखला शानदार होगी. वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, पुछल्ले बल्लेबाजों ने गजब का जुझारुपन दिखाया, लेकन यह क्षण भारत को लंबे समय तक याद रहेगा.
Amazing grit displayed by the Australian lower order, but this is a moment to savour for a long time for Team India. The bowlers gave it everything and let’s just enjoy this and carry the momentum into the Perth Test #AusvInd
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 10, 2018
गेंदबाजों ने अपना सब कुछ दिया. इस पल का लुत्फ उठायें और इस लय को पर्थ टेस्ट में कायम रखें. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय टीम की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे. पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, काफी करीब.. ऑस्ट्रेलिया ने आज संघर्ष करने का माद्दा दिखाया। भारत को टेस्ट मैच में शानदार जीत पर बधाई.
तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा, भारत को शुभकामनाएं. यह देखना अच्छा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिर तक टक्कर दी. इस हार से जल्द ही उबरना होगा और पर्थ के लिए तैयार होना होगा.
दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि उन्होंने पूरे मैच का लुत्फ उठाया. वार्न ने ट्विटर पर लिखा, मुझे टेस्ट क्रिकेट और इसके उतार-चढ़ाव पसंद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आज शानदार जुझारुपन दिखाया और यह ऐसा ही होना चाहिये- यह टेस्ट क्रिकेट है. जीत के लिए विराट और उनके खिलाड़ियों को बधाई. पर्थ में मिलते हैं.
Great fight from Australia’s lower order today & it should be – this is test cricket. Terrific test match & congrats to @imVkohli & his men on a wonderful victory ! Bring on Perth 👍
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 10, 2018