Loading election data...

भारत को पर्थ में हराने के लिए स्टार्क की मदद करना चाहते हैं जॉनसन

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने वर्तमान में टीम के गेंदबाजी अगुआ मिशेल स्टार्क को मदद की पेशकश की है. ताकि वह भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले लय हासिल कर सकें. स्टार्क ने एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 4:12 PM

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने वर्तमान में टीम के गेंदबाजी अगुआ मिशेल स्टार्क को मदद की पेशकश की है. ताकि वह भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले लय हासिल कर सकें.

स्टार्क ने एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये. भारत ने यह मैच 31 रन से जीता. दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर काबिज जॉनसनको लगता है कि स्टार्क के दिमाग में कुछ घूम रहा है जिससे वह परेशान है.

इसे भी पढ़ें…

स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्राफ्ट पर बरकरार रहे प्रतिबंध : जॉनसन

जॉनसन ने बीबीसी से कहा, हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैं पहले ही उसे संदेश भेज चुका हूं कि क्या वह मेरे साथ कुछ चीजों पर बात कर सकता है क्योंकि मैं पहले भी उसके साथ काम कर चुका हूं और उसे अच्छी तरह से समझता हूं. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि उसके दिमाग में कोई बात थी, कुछ ऐसा जो उसे फायदा नहीं पहुंचा रही थी. उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हम एक दूसरे से बात करेंगे.

जॉनसन ने कहा कि एडीलेड ने जो कुछ दिखा, स्टार्क उससे बेहतर गेंदबाज है. उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि वह सक्षम है. वह अभी गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहा है. हो सकता हो कि वह पूरी तरह से तैयार न हो. वह चोटों के कारण बाहर रहा और अब वापसी कर रहा है. मुझे नहीं लगता कि अभी वह लय में है.

इसे भी पढ़ें…

सचिन तेंदुलकर ने जानसन की तारीफों के पुल बांधे

Next Article

Exit mobile version