पर्थ : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को यहां कहा कि उनकी टीम घास वाली पिचों से अनभिज्ञ नहीं है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये पिच पर घास को बने रहने देगा. भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के दम पर वह इसे 2-0 करना चाहता है .
Advertisement
विराट कोहली ने कहा, पिच देखकर हम परेशान नहीं, उत्साहित हैं
पर्थ : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को यहां कहा कि उनकी टीम घास वाली पिचों से अनभिज्ञ नहीं है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये पिच पर घास को बने रहने देगा. भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे […]
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जीवंत पिच देखकर परेशान होने के बजाय अधिक उत्साहित हैं. हम समझते हैं कि हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो विरोधी टीम को आउट कर सकता है. उम्मीद है कि अब पिच से घास नहीं हटायी जाएगी. हम एक टीम के तौर पर इसे देखकर बहुत खुश हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर खुद को चुनौती देनी होगी और सकारात्मक खेल खेलना होगा. हमें एडीलेड की तरह गेंदबाजों की सफलता में साथ देना होगा. मुझे लगता है कि एडीलेड की तुलना यह पिच आपको अधिक मौके देगी. इसलिए हम इसे देखकर बहुत उत्साहित हैं.” पूरी संभावना है कि भारत इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा. इससे पहले जोहानिसबर्ग (2018) और पर्थ (वाका, 2012) में वह ऐसा कर चुका है.
कोहली ने कहा, ‘‘मैं पिछले दस वर्षों से दुनिया भर में खेला हूं और ईमानदारी से कहुं तो जोहानिसबर्ग जैसे विकेट पर मैं कभी नहीं खेला. हम इस तरह की पिचों से अनभिज्ञ नहीं है और यह उनके लिये नयी नहीं है. हम जानते हैं कि इस तरह की पिच से क्या उम्मीद करनी है.” उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप 20 विकेट हासिल नहीं करते हो तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते फिर चाहे आपका स्कोर 600 हो या 700 या 800 रन. अगर आपने 300 रन बनाये हैं और आपके पास 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो एक टीम के लिये यह अच्छा है. पिछले तीन दौरों में उन्होंने जैसी गेंदबाजी की वह शानदार है.
वे विकेटों के भूखे हैं और आसानी से रन नहीं देते. ” कोहली ने इसके साथ ही कि टीम को केवल एक जीत से संतोष नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें केवल एक जीत से संतुष्ट या आत्ममुग्ध नहीं होना चाहिए. हमें श्रृंखला जीतने के लिये अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा. विदेशों में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन स्वदेश में भी मैच जीतने के लिये आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है. हम इस पर काम कर रहे हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement