घासवाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया का दांव पलटने उतरेगी टीम इंडिया, दूसरा टेस्ट आज से

सीरीज में 1-0 से आगे है कोहली टीम पर्थ : पिच पर अधिक घास देखकर पूर्व में भारत की अधिकतर टीमें चिंतित हो जाती थी, लेकिन विराट कोहली की टीम शुक्रवार को जब यहां के नये ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच पर खेलने के लिए उतरेगी, तो उसका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 6:01 AM
सीरीज में 1-0 से आगे है कोहली टीम
पर्थ : पिच पर अधिक घास देखकर पूर्व में भारत की अधिकतर टीमें चिंतित हो जाती थी, लेकिन विराट कोहली की टीम शुक्रवार को जब यहां के नये ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच पर खेलने के लिए उतरेगी, तो उसका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को उसी के जाल में फंसाकर चार मैचों की सीरीज में अपना विजय अभियान बरकरार रखना होगा. इस नये टेस्ट स्थल की पिच पर हरी घास देखकर भारतीय खेमा चिंतित नहीं हुआ, बल्कि वह इसके मौके के रूप में देख रहा था. कप्तान कोहली इसे देखकर रोमांचित हैं.
भारत के पास तेज गेंदबाजी में सक्षम आक्रमण है और इसलिए कोहली ने पिच को देखकर कहा कि हम यहां की जीवंत पिच देखकर चिंतित होने के बजाय रोमांचित हैं.
क्यूरेटर ब्रेट सिपथोर्प ने उछाल वाली पिच तैयार करने की कोशिश की. ऑस्ट्रेलिया का यह दांव उस पर उल्टा पड़ सकता है. भारत अब इस तरह की पिचों पर खेलने से नहीं घबराता और वह यहां 2-0 से बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा. भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था. वाका के पुराने मैदान की पिच को हमेशा तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता था और यहां नये मैदान पर भी उसी परंपरा को बरकरार रखने का प्रयास किया गया है. इस स्टेडियम पर यह पहला टेस्ट मैच होगा. पिच पर घास होने से दोनों टीमों को निश्चित तौर पर अपनी रणनीति बदलनी होगी.
जीवंत पिच देख उत्साहित हैं : कोहली
पर्थ. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को यहां कहा कि उनकी टीम घास वाली पिचों से अनभिज्ञ नहीं है और उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए पिच पर घास को बने रहने देगा. भारत चार मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के दम पर वह इसे 2-0 करना चाहता है. कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि हम जीवंत पिच देखकर परेशान होने के बजाय अधिक उत्साहित हैं. हम समझते हैं कि हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है.
पिच की घसियाली प्रकृति और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा. सच कहूं, तो मैंने इसके बारे में सुबह क्यूरेटर से बात की. मुझे नहीं लगता कि पिच इतनी खराब होगी. इतनी गर्मी को देखते हुए यह शायद टूटेगा.
पेन, कप्तान ऑस्ट्रेलिया
टीमें :
भारत (अंतिम 13) : कोहली (कप्तान), विजय, राहुल, पुजारा, रहाणे, हनुमा विहारी, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, इशांत, शमी, बुमराह, भुवनेश्वर, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया (संभावित एकादश) : पेन (कप्तान), हैरिस, फिंच, ख्वाजा, ट्रैविस हेड, शॉन मार्श, हैंड्सकांब, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.

Next Article

Exit mobile version