स्पाट फिक्सिंग में दाउद का हाथ

आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग घोटाले में वैश्विक आतंकवादी एवं भारत के सर्वाधिक वांछित दाउद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील का नाम सामने आने से यह पूरा मामला और उलझ गया है. दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत और 25 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगा दिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग घोटाले में वैश्विक आतंकवादी एवं भारत के सर्वाधिक वांछित दाउद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील का नाम सामने आने से यह पूरा मामला और उलझ गया है. दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत और 25 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगा दिए हैं. उसने दावा किया कि अश्विनी अग्रवाल जैसे सट्टेबाज दाउद गिरोह के लिए काम कर रहे हैं.

पुलिस ने दावा किया कि उनके पास मौजूद पर्याप्त सबूतों एवं पकड़ी गयी टेलीफोन वार्ता से अदालत में यह बात साबित हो सकती है कि सट्टेबाजों ने आईपीएल मैचों की फिक्सिंग के लिए अपराध जगत के नेटवर्क का इस्तेमाल किया. जांच से जुड़े एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब उनके पास पकड़ी गयी पर्याप्त टेलीफोन वार्ता मौजूद है जिससे यह पता चलता है कि सट्टेबाजों ने दुबई, कराची एवं पाकिस्तान के अन्य शहरों में काल करके सट्टेबाजी की दर तय करवायी या बदलवायी.

दिल्ली पुलिस ने मकोका प्रावधान लगाकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि मामले में आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिल सके। पुलिस के जांचकर्ता हैदराबाद के एक व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस व्यक्ति की मदद से उस अन्य क्रिकेट टीम का पता चल सकता है जो कथित रुप से स्पाट फिक्सिंग में शामिल थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम हैदराबाद से गिरफ्तार किये गये सट्टेबाज मोहम्मद ने पूछताछ में लिया है. इस व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version