INDvsAUS : अश्विन की चोट भारतीय टीम को डाल सकती है मुश्‍किल में

पर्थ : भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम की अस्थिर कर सकती है. यह बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कही है. उनको लगता है कि अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है और इससे श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 8:22 AM

पर्थ : भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम की अस्थिर कर सकती है. यह बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कही है. उनको लगता है कि अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है और इससे श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा.

अश्विन ने एडीलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच छह विकेट लिये थे और पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये. उन्होंने पिछले टेस्ट में 86.5 ओवर में 149 रन पर छह विकेट लेकर भारत को 31 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हसी ने कहा कि मुझे लगता है इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा. एडीलेड को देखकर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं. एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल की रहे थे.

अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है जो उसके टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हो रहा है. पहले दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 277 रन है.

Next Article

Exit mobile version