हॉकी विश्व कप का फाइनल देखने पहुंचेंगे सचिन तेंदुलकर
भुवनेश्वर : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को कलिंगा स्टेडियम में बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच होने वाले हॉकी विश्व कप फाइनल को देखने के लिये गैलरी में मौजूद रहेंगे. तेंदुलकर ने ट्वीट करके पुष्टि की कि वह भारत की मेजबानी वाले इस टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिये भुवनेश्वर जायेंगे. उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री […]
भुवनेश्वर : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को कलिंगा स्टेडियम में बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच होने वाले हॉकी विश्व कप फाइनल को देखने के लिये गैलरी में मौजूद रहेंगे.
तेंदुलकर ने ट्वीट करके पुष्टि की कि वह भारत की मेजबानी वाले इस टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिये भुवनेश्वर जायेंगे. उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को विश्व स्तरीय इंतजाम करने के लिये बधाई भी दी.
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पूरा देश पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का समर्थन कर रहा है, यह दिल को छू लेने वाला है. विश्व स्तरीय इंतजामात के लिये नवीन पटनाकय, हॉकी इंडिया को बधाई. समर्थन देने के लिये मैं कल कलिंगा स्टेडियम पहुंचेंगे. वहीं मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें…
#HockeyWorldCup2018 : नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत
Heartwarming to see the entire nation supporting the Men's #HockeyWorldCup2018. Congrats @Naveen_Odisha @TheHockeyIndia for the world class arrangements. To extend my support, I’ll be coming to the spectacular Kalinga Stadium tomorrow. See you there! @sports_odisha @FIH_Hockey pic.twitter.com/HZyZlH6iL0
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 15, 2018
पूर्व क्रिेकट जैसे अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग हाकी मैच के लिये भुवनेश्वर का दौरा कर चुके हैं. विश्व कप के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ए आर रहमान और सलमान खान ने प्रस्तुति पेश की थी.