हॉकी वर्ल्ड कप फाइनल देखनें पहुंचे ”मास्टर ब्लास्टर”, सचिन-सचिन के शोर से गूंज उठा कलिंगा स्टेडियम
भुवनेश्वर : क्रिकेट के मैदान पर ‘सचिन सचिन ‘ का शोर कोई नयी बात नहीं है, लेकिन रविवार को हॉकी विश्व कप फाइनल के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम पर ‘मास्टर ब्लास्टर’ के आते ही यह नारा गूंज उठा. नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच फाइनल मैच देखने आये तेंदुलकर मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा […]
भुवनेश्वर : क्रिकेट के मैदान पर ‘सचिन सचिन ‘ का शोर कोई नयी बात नहीं है, लेकिन रविवार को हॉकी विश्व कप फाइनल के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम पर ‘मास्टर ब्लास्टर’ के आते ही यह नारा गूंज उठा.
नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच फाइनल मैच देखने आये तेंदुलकर मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले वीवीआईपी गैलरी में नजर आये तो उनकी तस्वीरें लेने की दर्शकों में होड़ लग गई. इसके बाद मैच के हाफटाइम के दौरान जब वह मैदान पर उतरे तो कलिंगा स्टेडियम मानों वानखेड़े स्टेडियम में तब्दील हो गया और चारों तरफ ‘सचिन सचिन ‘ का शोर सुनाई देने लगा.
तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा भारत में हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन की सराहना की और भारत के नहीं होने के बावजूद पूरी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, इस तरह के टूर्नामेंट का भारत में होना और इतना सफल रहना काफी अच्छा है. इससे खेलों को बढावा मिलेगा. मुझे यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.
इसे भी पढ़ें…
#HockeyWorldCup2018 : नीदरलैंड को शूटआउट में हराकर बेल्जियम पहली बार बना वर्ल्ड चैंपियन
उन्होंने कहा, मैंने भारत और नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल मैच देखा. भारत की टीम युवा है लेकिन उसने अच्छी चुनौती दी. मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हम पदक जरूर जीतेंगे. दर्शक दीर्घा में मौजूद विदेशी जहां यह नजारा देखकर हैरान थे तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हॉकी कवरेज के लिये आये खेल पत्रकारों को इसका तजुर्बा था.
Crazy atmosphere at the Kalinga Stadium, Bhubaneswar for the Men’s #HWCFinal2018! Loving the energy and the passion for hockey in this stunning stadium! 👏🏼
Kudos to @Naveen_Odisha & @TheHockeyIndia for putting up this world class event! 😃#BELvNED @sports_odisha @FIH_Hockey pic.twitter.com/hZOvGzTkJT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 16, 2018
इंग्लैंड से आये राड गिलमोर ने कहा , सचिन वाकई भारत में क्रिकेट का ही नहीं खेलों का भगवान है. रिटायर होने के इतने साल बाद भी उसका क्रेज बरकरार है.