#BANvWI : वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

सिलहट : वेस्टइंडीज ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने चार विकेट चटाये. जबकि फार्म में चल रहे शाई होप ने 55 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 4:43 PM

सिलहट : वेस्टइंडीज ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने चार विकेट चटाये. जबकि फार्म में चल रहे शाई होप ने 55 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में 129 रन पर आउट हो गयी. होप की 23 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से खेली तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 55 गेंद बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बांग्लादेश के लिए टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा और कप्तान शाकिब अल हसन (61) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. शाकिब ने 43 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये.

कोट्रेल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिये. उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों ओशाने थामस (33 रन पर एक विकेट) और कीमो पॉल (23 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला. बांग्लादेश की आधी टीम पावर प्ले में 48 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज तर्रार शुरुआत की और पावर प्ले में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी की.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में और नीदरलैंड ने मार्च 2014 में इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में 91 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाज होप ने मेहंदी हसन मेराज के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

उनसे तेज अर्धशतक सिर्फ भारत के युवराज सिंह (12 गेंद) और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (14 गेंद) ही लगा पाये हैं. कीमो पॉल ने 14 गेंद में तीन छक्के के साथ नाबाद 28 रन बनाये और निकोलस पूरन 17 गेंद में 23 रन पर नाबाद रहे.

Next Article

Exit mobile version