जहीर खान को मिली बड़ी जिम्‍मेवारी, मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक बने

मुंबई : तीन बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किया. फ्रेंचाइजी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की. जहीर 2009, 2010 और 2014 आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा थे. जहीर ने फ्रेंचाइजी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 5:03 PM

मुंबई : तीन बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किया.

फ्रेंचाइजी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की. जहीर 2009, 2010 और 2014 आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा थे. जहीर ने फ्रेंचाइजी के लिए 30 मैचों में 29 विकेट हासिल किये.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : कोहली ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के अपने फैसले का किया बचाव

जहीर ने ट्विटर पर लिखा कि मुंबई इंडियन्स के साथ दोबारा जुड़ना खुशी की बात है. बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्वीट किया, मुंबई इंडियन्स टीम के साथ अपने शहर लौटना पूर्ण खुशी देने वाला है. रोहित शर्मा और मुंबई इंडियन्स पल्टन के साथ को लेकर बेताब हूं. सत्र के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें…

AusvsInd पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया, बोले कोहली- वे जीत के हकदार थे

Next Article

Exit mobile version