23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IPLAuction : उनादकट और वरुण चक्रवर्ती बने सबसे महंगे खिलाड़ी, 8.4 करोड़ में बिके – यहां देखें पूरी सूची

जयपुर : आईपीएल -12 के लिए मंगलवार से नीलामी शुरू हो गयी है. नीलामी के पहले दिन जयदेव उनादकट ( 8.4 करोड़ रुपये – राजस्थान रॉयल्स) और वरुण चक्रवर्ती ( 8.4 करोड़ रुपये – किंग्स इलेवन पंजाब) जहां सबसे अधिक मूल्‍य 8.4 रुपये में बिके, तो सैम कुरेन (7.2 करोड़ रुपये) सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी […]

जयपुर : आईपीएल -12 के लिए मंगलवार से नीलामी शुरू हो गयी है. नीलामी के पहले दिन जयदेव उनादकट ( 8.4 करोड़ रुपये – राजस्थान रॉयल्स) और वरुण चक्रवर्ती ( 8.4 करोड़ रुपये – किंग्स इलेवन पंजाब) जहां सबसे अधिक मूल्‍य 8.4 रुपये में बिके, तो सैम कुरेन (7.2 करोड़ रुपये) सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. कुरेन को पंजाब ने खरीदा.

आईपीएल नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

राजस्थान रॉयल्स – जयदेव उनादकट – 8.4 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये), वरुण आरोन – 2.4 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये),शुभम रंजने – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), मनन वोहरा – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), रियान पराग – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य, 20 लाख रुपये).

किंग्स इलेवन पंजाब – वरुण चक्रवर्ती – 8.4 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), सैम कुरेन – 7.2 करोड़ रुपये (आधार मूल्य दो करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी – 4.8 करोड़ रुपये (आधार मूल्य एक करोड़ रुपये), निकोलस पूरन – 4.2 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 75 लाख रुपये), मोइसेस हेनरिक – एक करोड़ रुपये (आधार मूल्य एक करोड़ रुपये), सरफराज खान – 25 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये),अर्शदीप सिंह – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), अग्निवेश अयाची – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), हरप्रीत बरार – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), एम अश्विन – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये).

दिल्ली कैपिटल्स – कॉलिन इंग्राम – 6.40 करोड़ रुपये (आधार मूल्य दो करोड़ रुपये), अक्षर पटेल – 5 करोड़ रुपये (आधार मूल्य एक करोड़ रुपये), हनुमा विहारी – 2 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये), ईशांत शर्मा – 1.1 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 75 लाख रुपये), नाथू सिंह – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), अंकुश बैन्स – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये),जलज सक्सेना – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), बी अयप्पा – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये).

कोलकाता नाइटराइडर्स – कार्लोस ब्रैथवेट – 5 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 75 लाख रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन – 1.6 करोड़ रुपये (आधार मूल्य एक करोड़ रुपये),एंड्रिक नॉर्टजे – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), निखिल नायक – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), पृथ्वीराज यरा – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), श्रीकांत मुंडे – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये).

चेन्नई सुपर किंग्स – मोहित शर्मा – 5 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये),रुतुराज गायकवाड़ – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – शिवम दुबे – 5 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये), शिमोन हेटमायेर – 4.2 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये), गुरकीरत सिंह मान – 50 लाख रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये), हेनरिक क्लासेन – 50 लाख रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये), देवदत्त पदिक्कल – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये),मिलिंद कुमार – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये).

मुंबई इंडियंस – बरिंदर सरां – 3.4 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 50 लाख रुपये), लसिथ मलिंगा – दो करोड़ रुपये (आधार मूल्य दो करोड़ रुपये), अनमोलप्रीत सिंह – 80 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये),पंकज जायसवाल – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये) , रसिक धर – 20 लाख रुपये (आधार मूल्य 20 लाख रुपये).

सनराइजर्स हैदराबाद – जॉनी बेयरस्टॉ – 2.2 करोड़ रुपये (आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा – 1.2 करोड़ रुपये (आधार मूल्य एक करोड़ रुपये)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें