19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्थ टेस्‍ट हारने से गावस्‍कर नाराज, कोहली-शास्‍त्री की जोड़ी पर उठाया सवाल

पर्थ : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहता है तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की कप्तान और कोच के रूप में भूमिका की समीक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने टीम प्रबंधन की चयन […]

पर्थ : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहता है तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की कप्तान और कोच के रूप में भूमिका की समीक्षा की जानी चाहिए.

उन्होंने टीम प्रबंधन की चयन में की गयी गलती की कड़ी आलोचना की. भारत ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच में 146 रन से गंवाया जिससे ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करने में सफल रहा. भारत इस मैच में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नाथन लियोन को चुना जो आखिर में दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर पैदा कर गये.

गावस्कर टीम प्रबंधन की चयन को लेकर पसंद से प्रभावित नहीं थे. उन्होंने कहा, हम इसे देख रहे हैं – दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही चयन को लेकर बड़ी चूक की जा रही है. टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि वह मैच गंवा रही है. अगर सही चयन किया जाता तो टीम इन मैचों को जीत सकती थी.

इसे भी पढ़ें…

#IPLAuction : उनादकट और वरुण चक्रवर्ती बने सबसे महंगे खिलाड़ी, 8.4 करोड़ में बिके – यहां देखें पूरी सूची

गावस्कर ने कहा, उन्हें उनकी टीम का संयोजन देखना चाहिए और फिर सोचना चाहिए कि कहां गलती हुई. अगर वे ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर अगले दो मैच जीत सकते हैं, लेकिन अगर वह स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना खेल रही इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी जीत दर्ज नहीं कर पाते हैं तो फिर चयनकर्ताओं को विचार करने की जरूरत है क्या हमें वर्तमान के कप्तान, कोच और सहयोगी स्टाफ से कोई फायदा मिल रहा है.

उन्होंने टीम में अधिक खिलाड़ियों को रखने पर भी सवाल उठाये. गावस्कर ने कहा, मैं यह जानना चाहता हूं कि किसने 19 खिलाड़ियों को ले जाने की अनुमति दी क्योंकि अगला सवाल यह पैदा होता कि तीन और क्यों नहीं? बीसीसीआई बेहद धनी संस्था है, वह वहां यहां तक कि 40 खिलाड़ियों को भेज सकता है. हालांकि मुझे लगता है कि भारतीय कैप, भारतीय ब्लेजर को बेहद महत्वपूर्ण है. वहां 19 खिलाड़ियों को भेजकर मुझे लगता है कि चयन समिति अपनी जिम्मेदारी सही तरह से नहीं निभा रही है.

इसे भी पढ़ें…

#IPLAuction : नीलामी खत्‍म, मुंबई ने युवराज को 1 करोड़ में खरीदा, उनादकट-वरुण सबसे महंगे खिलाड़ी

गावस्कर के अनुसार सबसे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को स्वदेश भेजना चाहिए ताकि वह घरेलू क्रिकेट में खेल सकें. उन्होंने कहा, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो उसके (राहुल) अगले दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है. मेरा मानना है कि उसे स्वदेश भेजना चाहिए ताकि वह कर्नाटक के लिये रणजी ट्रॉफी में खेल सके.

वह केवल फार्म में ही नहीं है बल्कि वह किसी भी समय खेल में नहीं दिख रहा है. वह मुझे गलत साबित कर सकता है और अगर भारतीय टीम को फायदा हो रहा है तो मुझे गलत साबित होने में खुशी होगी.

इसे भी पढ़ें…

जब पर्थ की पिच पर आपस में भिड़ गये ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा, जानें फिर क्‍या हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें