13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL नीलामी से एक दिन पहले इस खिलाड़ी ने ओवर में जड़े थे पांच छक्‍के, RCB ने 5 करोड़ में खरीदा

मुंबई : आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुंबई के आलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी मैच में बड़ौदा के स्पिनर स्वप्निल सिंह की पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर बल्लेबाजी की अपनी काबिलियत पेश की जिसका उन्हें नीलामी में फायदा मिला. इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पांच करोड़ रुपये की मोटी […]

मुंबई : आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुंबई के आलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी मैच में बड़ौदा के स्पिनर स्वप्निल सिंह की पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर बल्लेबाजी की अपनी काबिलियत पेश की जिसका उन्हें नीलामी में फायदा मिला.

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पांच करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा. अरमान जाफर, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की तरह दुबे स्कूली क्रिकेट से नहीं उबरे बल्कि उन्होंने वर्तमान रणजी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को इस मुकाम पर पहुंचाया. बायें हाथ के बल्लेबाज दुबे ने मुंबई प्रीमियर लीग में अनुभवी स्पिनर प्रवीण तांबे पर लगातार पांच छक्के लगाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

इसे भी पढ़ें…

#IPLAuction : नीलामी खत्‍म, मुंबई ने युवराज को 1 करोड़ में खरीदा, उनादकट-वरुण सबसे महंगे खिलाड़ी

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि वह पहले काफी मोटा था, लेकिन उसने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है.

उन्होंने कहा, दुबे ने आयु वर्ग की क्रिकेट खेलनी शुरू की, लेकिन इसके बाद निजी कारणों से उन्होंने ब्रेक ले लिया. रणजी ट्रॉफी में पदार्पण से पहले वह अंडर-19, अंडर-23 क्रिकेट में खेले थे. वह अब अपनी क्रिकेट के प्रति काफी गंभीर है.

इसे भी पढ़ें…

#IPLAuction : उनादकट और वरुण चक्रवर्ती बने सबसे महंगे खिलाड़ी, 8.4 करोड़ में बिके – यहां देखें पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें