….जब कप्तान कोहली और कोच शास्त्री पर भड़के सुनील गावस्कर

टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन की शिकस्त के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं. 69 वर्षीय गावस्कर का मानना है कि लगातार टीम में बदलाव से टीम इंडिया को नुकसान हो रहा है. गावस्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 6:15 AM
टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन की शिकस्त के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं.
69 वर्षीय गावस्कर का मानना है कि लगातार टीम में बदलाव से टीम इंडिया को नुकसान हो रहा है. गावस्कर ने जोर देकर कहा कि अगर टीम इंडिया अगले दो टेस्ट हारती है, तो बीसीसीआइ को सख्त होकर कार्रवाई करनी चाहिए. लिटिल मास्टर ने कहा : प्रबंधन को टीम संयोजन पर ध्यान देना चाहिए. अगर टीम इंडिया अगले दो टेस्ट जीत जाती है, तो अच्छी बात है, लेकिन अगर इस आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ, जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं, उनसे टीम इंडिया हारती है, तो फिर चयनकर्ताओं को सोचने की जरूरत है.
गावस्कर ने कहा कि खराब टीम चयन के कारण टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा : हम दक्षिण अफ्रीकी दौरे से देखते आये हैं कि चयन में बदलाव से हार झेलनी पड़ी और इससे टीम को काफी नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version