एलेन बार्डर ने किया भारतीय कप्तान का बचाव, कहा- क्रिकेट को कोहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि क्रिकेट को काहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं. बार्डर ने फाक्स क्रिकेट के पाडकास्ट ‘द फालोआन’ पर कहा ,‘‘ हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 11:09 AM

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि क्रिकेट को काहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं. बार्डर ने फाक्स क्रिकेट के पाडकास्ट ‘द फालोआन’ पर कहा ,‘‘ हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है. पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है.’

ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिये माइक हस्सी, मिशेल जानसन और संजय मांजरेकर ने कोहली की निंदा की है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गयी थी. बार्डर ने कहा ,‘‘ मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा. यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है. उसमें जुनून है.’

उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है. उन्होंने कहा ,‘‘ वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंकिंग का हकदार है. बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है.’ बार्डर ने कहा ,‘‘ वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है. वह इस कमी को पूरा करना चाहता है.’

Next Article

Exit mobile version