पर्थ में इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच हुई थी झड़प, देखें VIDEO
नयी दिल्ली : एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो चला है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कुछ तल्ख बातें करते दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो पर्थ टेस्ट के चौथे दिन का बताया जा रहा है जिसमें मैदान पर इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा तीखी बहस करते दिख रहे हैं. […]
नयी दिल्ली : एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो चला है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कुछ तल्ख बातें करते दिख रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो पर्थ टेस्ट के चौथे दिन का बताया जा रहा है जिसमें मैदान पर इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा तीखी बहस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जोर-शोर से दिखा रहा है और कह रहा है कि भारतीय खेमे में फूट…
VIDEO
Can coach @RaviShastriOfc & @BCCI explain what's going on Between Jadeja & Ishant ??
They were practicing WWF and pointing each other with so anger. Doesn't look good on national TV whole world are watching. pic.twitter.com/Y5lezFLygr— Zeeshan Rashidi (@zhrashidi) December 18, 2018
दोनों खिलाडियों के बीच बहस के दौरान क्या बातचीत हुई, यह स्टंप में लगे माइक से कैद हो गया. इसकी पूरी डिटेल्स विदेशी मीडिया ने सार्वजनिक की है. वहीं, इस पूरे प्रकरण पर टीम इंडिया फिलहाल खामोश है. विवाद को छोटी बहस बताया जा रहा है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इशांत और जडेजा किस वजह से उलझे… लेकिन, दोनों के बीच हुई झड़प से एक बात साफ है कि इशांत को जडेजा का हाथ दिखाना या किसी तरह का निर्देश देना रास नहीं आ रहा था जबकि जडेजा का भी कहना था कि वह टीम का अंग हैं और वह भी अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं.