विराट-कुंबले विवाद पर लक्ष्‍मण ने किया खुलासा, तो इसलिए ”जंबो” ने दिया था कोच पद से इस्‍तीफा

विशाखापत्तनम : बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच बने रहे, लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद पूर्व कप्तान पद पर बने रहना नहीं चाहते थे. पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 4:57 PM

विशाखापत्तनम : बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले भारत के कोच बने रहे, लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद पूर्व कप्तान पद पर बने रहना नहीं चाहते थे.

पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान के घटनाक्रम को याद करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि उस प्रकरण ने सब कुछ बदमजा कर दिया था. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोहली ने सीमा पार की है. सीएसी को लगता था कि कुंबले को पद पर बने रहना चाहिये लेकिन उसे लगा कि पद छोड़ना ही सही फैसला है. इस प्रकरण से सब कुछ बदमजा हो गया था.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया में अब भी शृंखला जीत सकता है भारत, करना होगा ये काम : सौरव गांगुली

क्रिकेट सलाहकार समिति में लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थे जिन्होंने 2016 में कुंबले को कोच चुना. कुंबले और कोहली के बीच मतभेद सार्वजनिक होने के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था.

लक्ष्मण ने कहा , मुझे यह खराब लगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वह गलत कारणों से सुर्खियों में था. सीएसी अनिल को पद पर बने रहते देखना चाहती थी, लेकिन पूरा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण था.

इसे भी पढ़ें…

मेरे पास टॉप टेंपरिंग रोकने का था मौका : स्मिथ

उन्होंने कहा , मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि सीएसी विवाह सलाहकार नहीं है. हमारा काम सर्वश्रेष्ठ को चुनना है. हमने विस्तृत प्रक्रिया से यह किया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विराट कोहली ओर अनिल कुंबले मिलकर काम नहीं कर सके.

इसे भी पढ़ें…

IPL के हीरो संजू सैमसन ने गर्लफ्रेंड चारूलता से की शादी, शाम को रिसेप्शन

Next Article

Exit mobile version