पर्थ की पिच जीवंत, ऐसे ही विकेट से बचेगी टेस्‍ट क्रिकेट : सचिन तेंदुलकर

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पर्थ स्टेडियम की पिच को औसत रेटिंग देने की कड़ी आलोचना की और कहा कि केवल इस तरह के विकेटों से ही टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित किया जा सकता है. आईसीसी ने ऑप्टस स्टेडियम की पिच को औसत करार दिया था जहां भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 8:21 PM

नयी दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पर्थ स्टेडियम की पिच को औसत रेटिंग देने की कड़ी आलोचना की और कहा कि केवल इस तरह के विकेटों से ही टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित किया जा सकता है.

आईसीसी ने ऑप्टस स्टेडियम की पिच को औसत करार दिया था जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, पिचें बेहद अहम भूमिका निभाती हैं विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में.

टेस्ट क्रिकेट को फिर से स्थापित करने और इसे रोमांचक बनाने के लिये हमें पर्थ जैसी अधिक पिचों की जरूरत है जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के कौशल की असल परीक्षा होती है. उन्होंने कहा, यह पिच किसी भी तरह से औसत नहीं थी.

इसे भी पढ़ें…

पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग की आलोचना की

मैच रेफरी रंजन मदुगले ने इस पिच को औसत करार दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 146 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर करायी थी. शेन वार्न, मिशेल जानसन और माइकल वान जैसे दिग्गजों ने भी आईसीसी के फैसले की आलोचना की.

वार्न ने ट्वीट किया, किसी को इस कठोर फैसले के लिये जवाबदेह होना होगा और सभी को यह जानने की जरूरत है कि वह कौन है. क्योंकि वे गलत हैं. यह क्रिकेट के लिये बेहतरीन पिच थी तथा इसमें गेंद और बल्ले के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. अच्छे खिलाड़ियों ने रन बनाये और बाकी को संघर्ष करना पड़ा. बकवास.

इसे भी पढ़ें…

जब पर्थ की पिच पर आपस में भिड़ गये ईशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा, जानें फिर क्‍या हुआ

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी आईसीसी के फैसले को कड़ा बताया. स्टार्क ने कहा, क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह थोड़ा निराशाजनक है कि पर्थ पिच को औसत रेटिंग दी गई. मुझे लगता है कि यह गेंद और बल्ले के बीच शानदार जंग थी जो टेस्ट क्रिकेट में आप देखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए पिछले साल एमसीजी में खेलना काफी नीरस था और पिच ने कुछ नहीं किया. आप गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला चाहते हैं जो टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखेगा और पर्थ की तरह लोगों को मैदान में खींचकर लाएगा. वहां शानदार संघर्ष था और मुझे लगता है कि वह बेहतरीन पिच थी.

Next Article

Exit mobile version