14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के साथ भिड़ंत के बाद बाक्सिंग डे मैच के लिए तैयार हूं : टिम पेन

मेलबर्न : क्रिसमस के तुरंत बाद 26 तारीख से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. इस बॉक्सिंग डे मैच को लेकर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि वह टेस्ट शृंखला में अपने समक्ष विराट कोहली के साथ टक्कर का लुत्फ उठा रहे हैं और मेलबर्न में बाक्सिंग डे […]


मेलबर्न :
क्रिसमस के तुरंत बाद 26 तारीख से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. इस बॉक्सिंग डे मैच को लेकर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि वह टेस्ट शृंखला में अपने समक्ष विराट कोहली के साथ टक्कर का लुत्फ उठा रहे हैं और मेलबर्न में बाक्सिंग डे मैच में ‘कड़ा और चुनौतीपूर्ण’ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं.

पर्थ में दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई थी जिसके बाद मैदानी अंपायर को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.आस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी. पेन ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि कोहली कभी हारना पसंद नहीं करते. पेन ने ‘हेराल्ड सन’ में लिखे कालम में कहा, ‘‘दूसरे टेस्ट में कोहली के साथ मेरी भिड़ंत को काफी तूल दिया गया और पिछले कुछ वर्षों में जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तब वह ऐस व्यक्ति है जिसे खेलते हुए देखना मुझे पसंद है.’

उन्होंने कहा, ‘अब मैदान पर उसके साथ टेस्ट सीरीज में टक्कर लेना ऐसी चीज है जिसका मैं लुत्फ उठा रहा हूं.’ पेन ने कहा कि वह कोहली से बिलकुल भी नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘विराट ऐसा व्यक्ति है जो अपना सब कुछ झोंकने को तैयार रहता है और सभी पेशेवर खिलाड़ियों की तरह उसे भी हारने से नफरत है.’ आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘विराट जिस तरह खेलता है मुझे वह पसंद है. मैं उसे निजी तौर पर नहीं जानता लेकिन हमेशा उसे पसंद किया है- एक खिलाड़ी के रूप में उसका कौशल ही नहीं बल्कि वह जिस जज्बे और आक्रामकता के साथ खेलता है उसे भी. लोग इसे देखना पसंद करते हैं और वह प्रशंसकों को मैदान में खींचकर लाता है.’

इस बीच आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि आलराउंडर मिशेल मार्श एमसीजी पर होने वाले बाक्सिंग टेस्ट के लिए टीम में वापसी की दौड़ में बने हुए हैं.उन्होंने कहा, ‘‘एक बेहद संतुलित टीम में आपके पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो कुछ ओवर फेंक सके इसलिए संभवत: एडीलेड और पर्थ के समान नहीं होने वाले विकेट पर वह महत्वपूर्ण हो सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें