18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ”हिटमैन” को सताने लगी पत्नी की याद तो, जानें फिर क्‍या हुआ

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है. टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया और भारत 4 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में आमने-सामने है. सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलर्बन में खेला जाएगा. दोनों ही टीम ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है. टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया और भारत 4 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में आमने-सामने है. सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलर्बन में खेला जाएगा.

दोनों ही टीम ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खड़ा कर दिया है. हालांकि तीसरे मैच को जीतकर दोनों ही टीम सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश में लगी है.

इधर टीम इंडिया के खिलाफ अभ्‍यास सत्र से समय निकालकर मौज-मस्‍ती में जमकर कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को उनकी पत्नी रितिका सजदेह की याद सताने लगी है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ी अकेले गये हैं, वैसे में रोहित शर्मा को पत्नी से दूरी मिटाने के लिए वीडियो कॉल का सहारा लेना पड़ रहा है.

रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी और पत्नी की एक सेल्‍फी तसवीर पोस्‍ट की है, जिसमें हिटमैन तो नजर आ रहे हैं, लेकिन रितिका उनके मोबाइल स्‍क्रीन पर नजर आ रही हैं. रोहित ने तसवीर पोस्‍ट करने के साथ लिखा, Sunday’s are for family after all @ritssajdeh. रोहित के इस पोस्‍ट पर उनके फैन्‍स लगातार मैसेज कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें