धौनी की टी20 टीम में वापसी, पंत वनडे टीम से बाहर
नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली शृंखला के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी की जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. धौनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर […]
नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली शृंखला के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी की जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया.
धौनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है.
सैतीस बरस के धौनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा , अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धौनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं. तीन टी20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे.
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शृंखला खेल रही है. उसे वहां 12 जनवरी से तीन वनडे मैच खेलने हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला खेली जायेगी. पांच वनडे मैचों की शृंखला 23 जनवरी से और तीन टी20 मैचों की शृंखला छह फरवरी से शुरू होगी.
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शृंखला के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धौनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धौनी, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद.
इसे भी पढ़ें…