22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान विराट कोहली के पास सचिन के इन दो रिकॉर्डों को साधने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा. बॉक्सिंग डे के अवसर पर खेले जाने वाले इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंडुलकर के इस महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. किंग कोहली इस कैलेंडर […]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा. बॉक्सिंग डे के अवसर पर खेले जाने वाले इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंडुलकर के इस महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. किंग कोहली इस कैलेंडर इयर में अब तक 11 शतक लगा चुके हैं.

पर्थ में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. विराट यदि मेलबर्न टेस्ट में भी शतक बनाने में सफल रहे तो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक कैलेंडर इयर में 12 शतक बनाने के सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को बराबर कर लेंगे. सचिन ने वर्ष 1998 में एक कैलेंडर ईयर में 12 शतक लगाने का कारनामा किया था. उन्होंने इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में मिलाकर 39 मैच की 42 पारियों (पांच बार नाबाद) में 2541 रन (औसत 68.67) बनाये थे, जिसमें 12 शतक और आठ अर्धशतक थे. एक शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक शतक लगानेवाले भी क्रिकेटर बन जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें