मेलबर्न टेस्ट में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
मेलबर्न : पिछले वर्ष चूक गये थे, लेकिन इस बार 2018 के अंतिम टेस्ट मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास मौका है.
विराट ने कैलेंडर इयर 2018 में अब तक 36 मैचों की 45 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 2653 रन बनाये हैं, इस दौरान नाबाद 160 रन उनका सर्वोच्च स्कोर (औसत 69.81) रहा है. कोहली इस वर्ष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 11 शतक और आठ अर्धशतक बना चुके हैं.
विराट अगर 216 रन मेलबर्न टेस्ट में बना लेते हैं, तो वह कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ कर क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट में एक वर्ष में सबसे अधिक रन बनानेवाले क्रिकेटर बन जायेंगे.
एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड (सभी फॉर्मेट में) श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम पर है. संगकारा ने वर्ष 2014 में 2868 रन बनाये थे, जिसमें आठ शतक और 18 अर्धशतक शामिल थे. वर्ष 2005 में बनाये गये 2833 रन के साथ रिकी पोंटिंग इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
पिछले वर्ष भी चूक गये थे
कोहली इससे पहले वर्ष 2017 में भी 46 मैचों में 2818 रन बना चुके हैं. उस समय वे 51 रन के अंतर से संगकारा और 16 रन के अंतर से रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से चूक गये थे.
2653 रन बनाये हैं 45 पारियों में विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे व टी-20 में इस वर्ष, सात बार नाबाद रहे हैं.नाबाद 160 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.
2868 रन बनाये थे कुमार संगकारा ने वर्ष 2014 में, जिनमें आठ शतक शामिल थे. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.
विदेश में सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड के भी हैं करीब
82 रन बनाते ही विराट एक कैलेंडर इयर में विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में विदेशी धरती पर खेले गये टेस्ट मैचों में कुल 1137 रन बनाये थे.
विराट कोहली ने साल 2018 में विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में अब तक 1056 रन बना चुके हैं. मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 9 और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 82 रन और चाहिए.