लोकेश और मुरली विजय ने कई मैचों से किया है निराश
राहुल ने मौजूदा सीरीज की चार पारियों में 48 रन बनाये हैं. एडीलेड में 44 रन की पारी भी शामिल हैं. इस साल विदेशों में खेलते हुए उनका औसत 20 . 94 तक गिर गया है. विजय मौजूदा सीरीज की चार पारियों में सिर्फ 49 रन बना पाये हैं. पर्थ में उन्होंने दूसरी पारी में […]
राहुल ने मौजूदा सीरीज की चार पारियों में 48 रन बनाये हैं. एडीलेड में 44 रन की पारी भी शामिल हैं. इस साल विदेशों में खेलते हुए उनका औसत 20 . 94 तक गिर गया है.
विजय मौजूदा सीरीज की चार पारियों में सिर्फ 49 रन बना पाये हैं. पर्थ में उन्होंने दूसरी पारी में 20 रन बनाये. 2018 में आठ टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 18 . 80 रहा है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल है.
जडेजा को भी मिला मौका
भारत ने तीसरा बदलाव अपने गेंदबाजी आक्रमण में किया है. पर्थ में गेंदबाजी में खराब संतुलन के बाद टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर के रूप में बायें हाथ के गेंदबाज रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. जडेजा कंधे की जकड़न से पर्याप्त रूप से उबर चुके हैं और वह उमेश की जगह लेंगे.