16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉल टैपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने कहा मैंने भारी गलती की, जिसकी सजा मुझे मिली

मेलबर्न : बॉल टैपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने बताया है कि केपटाउन टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर ने उन्हें गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया था. गौरतलब है कि बॉल टैपरिंग के इस मामले में बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा जबकि वार्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ […]


मेलबर्न :
बॉल टैपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर कैमरन बेनक्रोफ्ट ने बताया है कि केपटाउन टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर ने उन्हें गेंद से छेड़खानी के लिए उकसाया था. गौरतलब है कि बॉल टैपरिंग के इस मामले में बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा जबकि वार्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगाया गया. मैच के दौरान इस खिलाड़ियों ने जो कुछ गेंद के साथ किया था वह सबकुछ कैमरे में कैद हो गया था.

INDvsAUS 3rd Test LIVE : भारत का दूसरा विकेट गिरा,मयंक आउट IND: 159/2

बेनक्रोफ्ट ने कहा ,‘‘ डेविड वार्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिए उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया.’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था. ‘ बेनक्रोफ्ट ने कहा ,‘‘इसके लिये मैं भी जिम्मेदार हूं क्योंकि उस समय मुझे वही ठीक लगा. मैंने इस गलती की भारी कीमत चुकाई. मेरे पास विकल्प था और मैंने भारी गलती की.’

बेनक्रोफ्ट ने कहा कि यदि वह वार्नर का सुझाव नहीं मानते तो उन्हें लगता कि उन्होंने टीम के हित से ऊपर अपने हित को रखा. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बिस्तर पर जाता तो मुझे लगता कि मैंने सभी को नीचा दिखाया. मुझे लगता कि मैंने टीम का नुकसान किया और मैच जीतने का मौका गंवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें