प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी पर स्मिथ और वार्नर का स्वागत होगा : फिंच

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी पर उनका स्वागत होगा. स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट ने हाल में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में खुलकर बात की. इन दोनों ने कहा कि केपटाउन में इस घटना के पीछे वार्नर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 3:40 PM


मेलबर्न :
आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी पर उनका स्वागत होगा. स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट ने हाल में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में खुलकर बात की. इन दोनों ने कहा कि केपटाउन में इस घटना के पीछे वार्नर का हाथ था.

फिंच ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘जब डेवी और स्टीव आस्ट्रेलिया और अपने प्रांतों की तरफ से खेलने के हकदार बन जाएंगे तो मुझे लगता है कि उनका खुले दिल से स्वागत होगा.’ फिंच ने कहा कि वार्नर और स्मिथ को तीन महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए खुद को साबित करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ वह बीती बात है. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सभी मानदंडों को पूरा करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version