जब बच्चा संभालने के कमेंट पर टिम पेन को ऋषभ पंत ने दिया ये जवाब तो…

मेलबर्न : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान टिम पेन के साथ भारतीय खिलाड़ियों की नोकझोंक लगी रहती है. इसी क्रम में आज के मैच में टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच तकरार देखने को मिली. टिम पेन की छींटाकशी का जवाब देते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 12:11 PM


मेलबर्न :
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान टिम पेन के साथ भारतीय खिलाड़ियों की नोकझोंक लगी रहती है. इसी क्रम में आज के मैच में टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच तकरार देखने को मिली. टिम पेन की छींटाकशी का जवाब देते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा ,‘ मयंक (अग्रवाल) तूने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है .’

विराट और पुजारा से बैटिंग करना सीखें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज : पैट कमिंस

पेन ने एक दिन पहले ही मजाक में कहा था कि जब वह अपनी पत्नी को सिनेमा दिखाने ले जायेंगे तो पंत उनके बच्चों के ‘बेबी सीटर’ बन सकते हैं और उसे बिग बैश टीम होबार्ट हरीकेंस में भी उतारा जा सकता है . वह जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पंत ने सिली प्वाइंट पर खड़े अग्रवाल से कहा ,‘‘ हमारे बीच आज नया मेहमान है . मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है .’ उस समय गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा से उसने कहा कि पेन का विकेट लेने के लिये ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह सिर्फ बातें करने में माहिर है .

IND vs AUS 3rd Test Day 4: आस्‍ट्रेलिया को आठवां झटका, स्‍टॉर्क पवेलियन लौट , AUS151, 222/8

उसने कहा ,‘‘ उसको आउट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है . उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है . बस बकबक .’ अंपायर इयान गूड ने हालांकि पंत को उसकी टिप्पणियों के लिए चेताया हालांकि पेन ने जब कल यही हरकतें की थी तो उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी गई थी . वनडे टीम में महेंद्र सिंह धौनी को शामिल किये जाने का हवाला देते हुए पेन ने कहा था ,‘‘ एम एस वनडे टीम में लौट आया है . इस बच्चे को हरीकेंस भेज देना चाहिये . इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा . क्यो तुम बच्चे खिला सकते हो . मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे संभालना .’

Next Article

Exit mobile version