ऑस्‍ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद कोहली ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ

मेलबर्न : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन की जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 53 रन पर तीन विकेट जबकि मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाये. पदापर्ण टेस्ट सत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 10:32 AM

मेलबर्न : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया पर 137 रन की जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 53 रन पर तीन विकेट जबकि मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाये.

पदापर्ण टेस्ट सत्र में बुमराह के नाम पर अब 48 विकेट दर्ज हैं जो किसी तेज गेंदबाज का अपने पहले टेस्ट सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बुमराह का मोहम्मद शमी (71 रन पर दो विकेट) और इशांत शर्मा (40 रन पर दो विकेट) ने अच्छा साथ निभाया. इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पिछले एक साल में विदेशों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी है.

इन तीनों ने मिलकर एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर 134 विकेट (बुमराह 48, इशांत 40 और शमी 46) चटकाये. इस तिकड़ी ने मेलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग और जोएल गार्नर की वेस्टइंडीज की तिकड़ी का 34 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 1984 में विदेशी दौरों पर 130 विकेट चटकाये थे.

150वीं टेस्ट जीत दर्ज करने वाला पांचवां देश बना भारत, जानें, और कितने रिकार्ड टूटे…

कोहली ने भारत के चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया को परेशानी होगी (लक्ष्य का पीछा करने में) लेकिन हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, विशेषकर बुमराह को. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में टीम के लिए तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकार्ड तोड़ा है जो शानदार है.’

उन्होंने कहा, ‘जब वे साझेदारी में गेंदबाजी करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर गर्व महसूस करता हूं. कोई भी किसी अन्य को पीछे छोड़ने की कोशिश नहीं करता. हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है और यही कारण है कि हम जीत रहे हैं. भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे को श्रेय जाना चाहिए जो भारत में हमारे गेंदबाजों को चुनौती देता है और इससे उन्हें विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.’

बुमराह ने भी भारत के प्रथम श्रेणी ढांचे की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरा ध्यान हमेशा से प्रदर्शन में निरंतरता पर रहा है. हम कड़ी ट्रेनिंग करते हैं और हमें रणजी ट्रॉफी में काफी ओवर गेंदबाजी करने की आदत है इसलिए शरीर इसके लिए तैयार रहता है. अब मेरा ध्यान अगले टेस्ट पर है.’ दक्षिण अफ्रीका में इस साल पदार्पण के बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे बुमराह ने उम्मीद जतायी कि निकट भविष्य में बेहतर चीजें उनका इंतजार कर रही हैं.

INDvsAUS Test : साल के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया को 137 रन से रौंदकर टीम इंडिया ने सीरीज में बनायी 2-1 की बढ़त

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से सपना रहा है और जब मैंने दक्षिण अफ्रीका में पदार्पण किया तो मैं काफी खुश था. मैंने धीरे धीरे सीखना शुरू किया, इंग्लैंड में अलग तरह का अनुभव था. ऑस्ट्रेलिया में खेलना भी अलग तरह का अनुभव है. शुरुआत अच्छी रही है और उम्मीद करता हूं कि चीजें और बेहतर होती रहेंगी.’

कोहली ने उम्मीद जतायी कि भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी और श्रृंखला 3-1 से जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘हम यहीं नहीं रुकने वाले. यह जीत हमें अधिक आत्मविश्वास देगी और हम सिडनी में अधिक सकारात्मक होकर खेलेंगे. मुझे लगता है हमने जो दो टेस्ट जीते उनमे सभी विभागों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया.’ सुबह का सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन कोहली ने कहा कि वह फॉलोऑन नहीं देने को लेकर हो रही बातों से परेशान नहीं थे.

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी चीज है कि मैं कोई प्रतिक्रिया या नजरिया नहीं पढ़ता. मायने वह रखता है जो हमने टीम के रूप में ड्रेसिंग रूम में फैसला किया. यह साफ था कि हम इस पिच पर तीसरी पारी में बल्लेबाजी करना चाहते थे और कुछ और रन जुटाना चाहते थे क्योंकि पिच इसके बाद खराब ही होती.’ कोहली ने कहा, ‘मैंने हमेशा से महसूस किया कि पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ है और ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल होगा.’

Next Article

Exit mobile version