नयी दिल्ली : इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह की फार्म और फिटनेस भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण होगी और इसलिए इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय शृंखलाओं के दौरान कुछ मैचों में विश्राम दिया जा सकता है.
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी पर तीसरे टेस्ट मैच में 137 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बुमराह ने इस साल विदेशी धरती पर नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48 विकेट लिये.
इसे भी पढ़ें…
#INDvsAUS : भारत के गेंदबाजों से डर गये ‘कंगारू’, कप्तान पेन को याद आये स्मिथ-वॉर्नर
बुमराह ने नौ ओवरों में 379.4 ओवर किये जबकि मोहम्मद शमी ने उनसे कुछ अधिक ओवर (383.5 ओवर) किये, लेकिन वह 12 मैचों में खेले। इशांत शर्मा ने इस दौरान 335 ओवर और रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 386 ओवर किये. जहां तक भारत की विश्व कप की तैयारियों का सवाल है तो उसमें अश्विन और इशांत शामिल नहीं है.
इसे भी पढ़ें…
भारत की जीत पर अमिताभ का टपोरी अंदाज में ट्वीट, ‘यार Kangaroo, तू न, पंगा मत लिया कर भारत से’…
जिन 20 खिलाड़ियों को लेकर विश्व कप की टीम तैयार की जाएगी उनमें से 16 का चयन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शृंखला के लिये किया गया है. इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और उमेश यादव भी दावेदारों में शामिल है. जहां तक तेज गेंदबाजों के कार्यभार का सवाल है तो टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की एक ही राय है.
बुमराह का सिडनी में सत्र के आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय है और वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के भी अहम अंग हैं. उनके कार्यभार को कम करने के लिये हो सकता है कि बीसीसीआई उनकी फ्रेंचाइजी से भी बात करे.
इसे भी पढ़ें…
#INDvsAUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, चौथे टेस्ट के लिये लाबुशांगे टीम में शामिल
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, विराट जैसे कद का खिलाड़ी बुमराह के कार्यभार को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से बात कर सकता है. लेकिन बुमराह को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को संबंधित आंकड़े जुटाने होंगे ताकि वह जरूरत पड़ने पर मुंबई इंडियन्स से बात कर सकें.