16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : देवब्रत और सिद्दीकी की शतकीय पारियों से झारखंड को बढ़त

जमशेदपुर : सलामी बल्लेबाज कुमार देवब्रत (नाबाद 136) और नाजिम सिद्दीकी (134) की शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 237 रन की साझेदारी के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में सोमवार को यहां त्रिपुरा के 253 रन के जवाब में चार विकेट पर 307 रन […]

जमशेदपुर : सलामी बल्लेबाज कुमार देवब्रत (नाबाद 136) और नाजिम सिद्दीकी (134) की शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 237 रन की साझेदारी के दम पर झारखंड ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में सोमवार को यहां त्रिपुरा के 253 रन के जवाब में चार विकेट पर 307 रन बना लिये.

झारखंड की कुल बढ़त 54 रन की हो गयी है और उसके छह विकेट शेष है. त्रिपुरा ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 247 रन से आगे से की लेकिन टीम ने छह रन के अंदर बचे हुए दोनों विकेट गवां दिये.

देवब्रत और सिद्दीकी ने झारखंड को शानदार शुरुआत दिलायी. सिद्दीकी ने 177 गेंद की पारी में 20 चौके की मदद से 134 रन बनाये तो वही देवब्रत ने 253 गेंद की नाबाद पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये.

इसे भी पढ़ें…

बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा की आम चुनाव में भारी जीत

स्टंप्स के समय देवब्रत के साथ अनुकूल राय (नाबाद 16) क्रीज पर मौजूद थे. त्रिपुरा के लिए नीलांबुज वत्स ने 45 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि राजीव साहा को एक सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें