वर्ष 2019 में धौनी थामेंगे सफर, जारी रहेगी कोहली की उड़ान, बनेंगे सर्वश्रेष्ठ कप्तान, जानें अन्‍य महत्वपूर्ण खेलों के बारे में

साल 2018 में खेल के मैदान से भारत के लिए एक-से-एक बढ़कर खबरें आयीं. कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन में नाम कमाया. क्रिकेट में भी कई कीर्तिमान स्थापित किये. अब सामने 2019 की चुनौती है. खेलों के लिहाज से यह साल बहुत अहम होनेवाला है व क्रिकेट और फुटबॉल के लिए. वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 5:48 AM
साल 2018 में खेल के मैदान से भारत के लिए एक-से-एक बढ़कर खबरें आयीं. कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन में नाम कमाया. क्रिकेट में भी कई कीर्तिमान स्थापित किये. अब सामने 2019 की चुनौती है. खेलों के लिहाज से यह साल बहुत अहम होनेवाला है व क्रिकेट और फुटबॉल के लिए. वर्ष शुरू होते ही 2019 में फुटबॉल एशिया कप से भारतीय चुनौती की शुरुआत होगी, क्रिकेट वर्ल्ड कप और फीफा महिला वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े टूर्नामेंट खेले जायेंगे, जहां पर भारतीय खिलाड़ी अपना दबदबा पेश करने की कोशिश करेंगे.
शीर्ष स्थान बचाने उतरेगी भारतीय टीम कोहली बनेंगे सर्वश्रेष्ठ कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2018 शानदार रहा. भारत ने जहां कई रिकॉर्ड तोड़े, तो वहीं जीत के कई नये कीर्तिमान भी बनाये. भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को करारी शिकस्त दी. भारत ने साल 2018 में सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अक्तूबर में राजकोट टेस्ट में हासिल की. ऐसे ही साल 2019 भी टीम इंडिया के लिए अहम साबित होगा.
भारतीय टीम साल 2019 में इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारी में लगी हुई है. मार्च में होनेवाले आइपीएल भारत की तैयारियों में मदद करेगा. हालांकि भारत वर्ष की शुरुआत सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को होनेवाले अंतिम टेस्ट मैच से करेगा. कोहली के पास धौनी के सर्वश्रेष्ठ कप्तानी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप
भारत के लोगों के लिए इसे सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट कह सकते हैं. क्रिकेट के लिए दीवाने हमारे देश को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. कुल 10 टीमें इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही हैं. इस बार सभी 10 टीमें आपस में टकरायेंगी और जो टॉप-4 टीमें होंगी, वे सेमीफाइनल खेलेंगी. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है.
ये मेजर सीरीज खेलनी हैं
ऑस्ट्रेलिया में वनडे : 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक
न्यूजीलैंड में वनडे व टी-20 सीरीज : 23 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक
ऑस्ट्रेलिया से भारत में वनडे व टी-20 सीरीज : 24 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक
वेस्टइंडीज दौरा : जुलाई-अगस्त में
द अफ्रीका का भारत दौरा : अक्टूबर में
बांग्लादेश का भारत दौरा : नवंबर में
वेस्टइंडीज का भारत दौरा : दिसंबर में
– आइपीएल
क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा प्रोफेशनल टी-20 लीग इस साल मार्च में ही शुरू हो जायेगी. आठ अलग-अलग शहरों की आठ फ्रेंचाइजी चैंपियन बनने के लिए आपस में टकरायेंगी. हो सकता है कि इस साल ये टूर्नामेंट आम चुनाव 2019 की वजह से देश से बाहर हो. जगह का अभी तक फैसला नहीं हो पाया है.
– कुश्ती
सुशील, बजरंग पुनिया दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वाहवाही लूटी थी. 2020 में टोक्यो में ओलिंपिक गेम्स होना है, तो इन खिलाड़ियों की नजरें बेहतर तैयारी पर होंगी. पिछले ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेनेवाली सुशील इस वर्ष ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए दंगल करेंगे. सितंबर में वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीयों की परीक्षा भी होंगी.
– बॉक्सिंग
मैरीकॉम खाते में और पदक जीतने उतरेगी.
साल 2018 मैरीकॉम ने लिए सफल रहा और अब आने वाले दो साल मैरी के लिए के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होनेवाले हैं. 2019 में पहले उन्‍हें ओलिंपिक के लिए क्‍वालिफाइ करना होगा और इसमें सफल होने के बाद 2020 टोक्‍यो ओलिंपिक उनके लिए कैरियर का सबसे बड़ा लक्ष्‍य होगा. 2012 लंदन ओलिंपिक में मैरी ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था और गोल्ड जीतना चाहती हैं. हालांकि कई प्रायोजकों के जुड़ने के बाद भारतीय बॉक्सिंग में सुधार हो रहा है और इस वर्ष और बेहतर करने उतरेंगे.
– बैडमिंटन
साइना व सिंधु झोली में डालेंगी और खिताब
2018 के अंतिम महीने में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत कर इतिहास रचनेवाली सिंधु इस वर्ष अपनी झोली में और खिताब जोड़ने के लिए उतरेंगी. खास कर इंग्लैंड में होनेवाले ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप पर नजरें होंगी. भारत पिछले कई वर्षों से इस खिताब को जीत नहीं सका है. साइना, श्रीकांत, प्रणय, समीर जैसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों के पास सुपर सीरीज में भारत का दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
– टेनिस
महेश, लिएंडर व सानिया की कमी दूर करेंगे युवा
टेनिस में हर साल की तरह 2019 में भी पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा. यह टूर्नामेंट मेलबर्न में खेला जायेगा. भारत के स्टार युवा खिलाड़ियों के पास इस बार भूपति, पेस व सानिया के नहीं खेलने से जगह बनाने का मौका होगा.
– शूटिंग
ओलिंपिक कोटा हासिल करेंगी मनु और श्रेयसी
2018 में भारतीय युवा शूटरों का दबदबा रहा था. इस वर्ष वर्ल्ड चैंपियनशिप सहित कई मुकाबलें होने हैं. सौरभ , मनु भाकर व श्रेयसी जैसी युवा शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए उतरेंगे.
पांच से एक फरवरी तक एशिया कप फुटबॉल का आयोजन यूएइ में होगा. भारतीय फुटबॉल टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. वर्ष की शुरुआत भारत इस मेजर टूर्नामेंट से करेगा. एशिया कप में भारत का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, लेकिन भारतीय टीम इस बार इतिहास रचने को तैयार है.
भारत को थाईलैंड, बहरीन और यूएइ के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. इस वर्ष महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार फ्रांस में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. साल 2015 में अमेरिका ने महिला वर्ल्ड कप जीता था. हालांकि भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइ नहीं कर पायी हैं.
2019 के महत्वपूर्ण खेल दिनांक टूर्नामेंट स्थान
05 जनवरी से 1 फरवरी एएफसी एशिया कप(फुटबॉल) यूएस
14 जनवरी से 27 जनवरी ऑस्ट्रेलिया ओपन (टेनिस) मेलबर्न
5 फरवरी से 17 फरवरी अल्पाइन वर्ल्ड चैंपियनशिप (स्किइंग) स्वीडन
16 फरवरी एफआईएच प्रो-लीग (हॉकी) पर्थ
5 मार्च से 10 मार्च ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन बर्मिंघम
14 मार्च से 21 मार्च स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड गेम अबुधाबी
17 मार्च से 1 दिसंबर फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप कई देशों में
21 अप्रैल से 22 अप्रैल टेटे वर्ल्ड चैंपियनशिप बुडापेस्ट
11 मई चैंपियंस कप फाइनल न्यू कास्टल
15 से 19 मई ताइक्वांडो वर्ल्ड चैंपियनशिप मैनचेस्टर
26 मई से 9 जून फ्रेंच ओपन टेनिस पेरिस
30 मई से 14 जुलाई वर्ल्ड कप क्रिकेट इंग्लैंड व वेल्स
1 जून चैंपियंस लीग फाइनल (फुटबॉल) मैड्रिड
5-9 जून नेशन लीग (फुटबॉल) पुर्तगाल
7 जून से जुलाई वूमेन वर्ल्ड कप (फुटबॉल) फ्रांस
13 जून से 16 जून यूएस ओपन (गोल्फ) कैलिफोर्निया
1 जुलाई से 4 जुलाई विंबलडन (टेनिस) लंदन
6 जुलाई से 28 जुलाई टूर डी फ्रांस (साइक्लिंग) फ्रांस
12 जुलाई से 21 जुलाई नेटबॉल वर्ल्ड कप लिवरपूल
12 जुलाई से 28 जुलाई एक्वाटिका वर्ल्ड चैंपियनशिप साउथ कोरिया
19 अगस्त से 25 अगस्त वर्ल्ड चैंपियनशिप (बैडमिंटन) स्विटजरलैंड
20 अगस्त से 2 नवंबर रग्बी वर्ल्ड कप जापान
16 सितंबर से 25 सितंबर वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप पटाया, थाइलैंड
28 सितंबर से 6 अक्तूबर एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप दोहा
1 नवंबर से 15 नवंबर पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप दुबई

Next Article

Exit mobile version