बॉल टेपरिंग मामले में बैन झेल रहे डेविड वार्नर को मिली खुशी, तीसरी बार बनेंगे पिता

सिडनी : आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध क्रिकेटर डेविड वार्नर तीसरी बार पापा बनने वाले है. बॉल टेंपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने उन्हें नववर्ष पर यह खुशी दी है. इससे पहले साल के शुरू में वार्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 12:21 PM


सिडनी :
आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध क्रिकेटर डेविड वार्नर तीसरी बार पापा बनने वाले है. बॉल टेंपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने उन्हें नववर्ष पर यह खुशी दी है. इससे पहले साल के शुरू में वार्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया था. कैंडाइस वार्नर ने सोमवार की शाम को ट्विटर पर यह घोषणा की और इस तरह से परेशानियों से भरे 2018 का अंत सुखद समाचार से किया.

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस वर्ष हमारे प्रति प्यार और सहयोग बनाये रखा. हम बेहद खुशी के साथ यह खबर आप तक साझा करना चाहते हैं कि वर्ष 2019 में चार सदस्यों के हमारे परिवार में पांचवां सदस्य आएगा.’ इस दंपती के अभी दो बच्चे इवी माइ और इंडी राइ हैं.

कैंडाइस वार्नर ने मई में खुलासा किया था कि उनके पति पर एक साल का प्रतिबंध लगने और सिडनी में उनके संवाददाता सम्मेलन के एक सप्ताह बाद उनका गर्भपात हो गया था. वार्नर तथा पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version