बॉल टेपरिंग मामले में बैन झेल रहे डेविड वार्नर को मिली खुशी, तीसरी बार बनेंगे पिता
सिडनी : आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध क्रिकेटर डेविड वार्नर तीसरी बार पापा बनने वाले है. बॉल टेंपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने उन्हें नववर्ष पर यह खुशी दी है. इससे पहले साल के शुरू में वार्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध क्रिकेटर डेविड वार्नर तीसरी बार पापा बनने वाले है. बॉल टेंपरिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने उन्हें नववर्ष पर यह खुशी दी है. इससे पहले साल के शुरू में वार्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया था. कैंडाइस वार्नर ने सोमवार की शाम को ट्विटर पर यह घोषणा की और इस तरह से परेशानियों से भरे 2018 का अंत सुखद समाचार से किया.
Being together has made us into the family we are today. We are so grateful for all the love and support everyone has shown us this year. It is with a full heart that we would like to share with you that in 2019 our family of 4 will become a family of 5. Happy new year. X pic.twitter.com/pE3EAmR611
— Candice Warner (@CandiceWarner31) December 31, 2018
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस वर्ष हमारे प्रति प्यार और सहयोग बनाये रखा. हम बेहद खुशी के साथ यह खबर आप तक साझा करना चाहते हैं कि वर्ष 2019 में चार सदस्यों के हमारे परिवार में पांचवां सदस्य आएगा.’ इस दंपती के अभी दो बच्चे इवी माइ और इंडी राइ हैं.
कैंडाइस वार्नर ने मई में खुलासा किया था कि उनके पति पर एक साल का प्रतिबंध लगने और सिडनी में उनके संवाददाता सम्मेलन के एक सप्ताह बाद उनका गर्भपात हो गया था. वार्नर तथा पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था.