Loading election data...

गुरु रमाकांत आचरेकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

मुंबई : ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपने उस गुरु को सम्मान देने पहुंचे जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. कल सचिन के गुरु रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था. आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 12:11 PM

मुंबई : ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपने उस गुरु को सम्मान देने पहुंचे जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. कल सचिन के गुरु रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था. आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर पहुंचे. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी अचरेकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को निधन हो गया था. वह 87 वर्ष के थे. सचिन तेंदुलकर ने हमेशा उन्‍हें अपना मेंटर माना है. बड़े मौकों पर सचिन तेंदुलकर हमेशा उनसे मिलने जाया करते थे. आचरेकर को उनकी उपलब्धियों के कारण पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया था. इसके अलावा उन्‍हें द्रोणाचार्य अवार्ड से भी सम्‍मानित किया गया था.

सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन

आचरेकर ने सचिन तेंदुलकर के अलावा, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दीघे और बलविंदर सिंह संधू को भी कोचिंग दिया था. आचरेकर के निधन पर शोक जताने के लिए आज सिडनी में भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर खेल रही है.

Next Article

Exit mobile version