चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड, शतक बनाने वाले दस टॉप भारतीयों की सूची में शामिल हुए

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम की ताकत बनकर उभरे हैं. उन्होंने एक ओर जहां आस्ट्रेलियाई धरती पर अपने कैरियर का 18वां शतक जड़ा है, वहीं इस सीरीज में उन्होंने तीसरा. पुजारा ने यह रिकॉर्ड भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान बनाया. IND vs […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 3:24 PM

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम की ताकत बनकर उभरे हैं. उन्होंने एक ओर जहां आस्ट्रेलियाई धरती पर अपने कैरियर का 18वां शतक जड़ा है, वहीं इस सीरीज में उन्होंने तीसरा. पुजारा ने यह रिकॉर्ड भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान बनाया.

IND vs AUS, 4th Test day 1 stump : पुजारा के शतक से भारत मजबूत स्थिति में, IND: 303/4

अबतक 68 मैच खेल चुके हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट कैरियर में अबतक 68 मैच खेल चुके हैं और 18 शतक उन्होंने बनाया है. पुजारा ने लगभग 49.8 की औसत से अपने टेस्ट कैरियर में पांच हजार से ज्यादा रन बनाये हैं.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया पांचवां शतक

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट कैरियर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक पांच शतक बनाये हैं, जिसमें से तीन इसी दौरे यानी 2018-19 के दौरान बनाये गये हैं. इस सीरीज में पुजारा ने पहला शतक (123) एडिलेड में दूसरा शतक (106) रन और आज सिडनी में 130 रन नॉआउट बनाया है. पुजारा ने टेस्ट में डेब्यू भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2010 में किया था.

पहली बार विदेशी धरती पर एक से अधिक शतक बनाया

चेतेश्वर पुजारा के कैरियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्होंने विदेशी धरती पर खेली जाने वाली सीरीज में एक से अधिक शतक जड़ा है. इससे पहले पुजारा ने शतक तो बनाया था, लेकिन एक से अधिक शतक जड़ने में वे नाकाम रहे थे.

गुरु रमाकांत आचरेकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

आज 18वां शतक जड़कर चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के 17वें शतक के स्कोर को पीछे छोड़ दिया. भारत में सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की सूची में अब पुजारा का नाम टॉप टेन में आ गया है. उनसे आगे अजहरुद्दीन, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम है.

Next Article

Exit mobile version