आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, तोड़ा धौनी का यह रिकॉर्ड
सिडनी : भारत के नये विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया और महेंद्र सिंह धौनी के विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऋषभ पंत ने आज सिडनी के ग्राउंड पर 159 रन की शानदार पारी खेली. किसी भारतीय विकेटकीपर का आस्ट्रेलिया में या […]
सिडनी : भारत के नये विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया और महेंद्र सिंह धौनी के विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ऋषभ पंत ने आज सिडनी के ग्राउंड पर 159 रन की शानदार पारी खेली. किसी भारतीय विकेटकीपर का आस्ट्रेलिया में या विदेशी धरती पर यह सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
Australia vs India, 4th Test – Live Day 2 stump: भारत का ‘विराट स्कोर’ आस्ट्रेलिया पर 598 की बढ़त
इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी के नाम दर्ज था जिन्होंने पाकिस्तान में 148 रन बनाये थे. ऋषभ पंत के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वे पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं, जिसने आस्ट्रेलिया में शतक बनाया है. उनसे पहले यह कारनामा कोई नहीं कर पाया था.
ऋषभ पंत ने आज 137 गेंदों पर अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा शतक पूरा किया. इससे पहले पंत के नाम एक और शतक दर्ज है, जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.