आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर भावुक हुए विराट कोहली, कहा यह जीत मेरे लिए बहुत ही खास
सिडनी : आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया को संबोधित किया. कोहली ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि यह जीत टीम वर्क का नतीजा है. हमने टीम को जिताने के लिए खेला. […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मीडिया को संबोधित किया. कोहली ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि यह जीत टीम वर्क का नतीजा है. हमने टीम को जिताने के लिए खेला.
Virat Kohli: This moment is more emotional for me because I have seen how difficult it is to win here. We badly wanted to win a series away from home. We as a team feel absolutely complete now. pic.twitter.com/bHOPI9gK5b
— ANI (@ANI) January 7, 2019
विराट कोहली ने कहा कि हम सबने मिलकर अपनी गलतियों को सुधारा और टीम के लिए बेहतर करने की कोशिश की जिसकी वजह से हमें जीत मिली. यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है. यह जीत हमें किसी भी हाल में चाहिए थी, क्योंकि देश से बाहर हम जीत दर्ज नहीं कर पाये थे. मैं यह मैसेज फैलाना चाहता हूं कि टेस्ट ही क्रिकेट का असली और सबसे बेहतरीन फार्मेट है.
विराट के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर रचा इतिहास
Virat Kohli on first Test series win in Australia: It was a team effort through and through. We play to make the team win. pic.twitter.com/Oy2nNwe3vc
— ANI (@ANI) January 7, 2019
यह फार्मेट जीवित रहना चाहिए क्योंकि इसमें सबसे बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलता है और मुझे लगता है कि इस जीत से टेस्ट क्रिकेट जीवित हुआ है.इस अवसर पर टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह जीत मेरे लिए बहुत ही खास है, यह उतनी ही खास है, जितना कि 1983 का वर्ल्डकप जीतना. यह जीत बहुत बड़ी है क्योंकि यह हमें क्रिकेट के वास्तविक फार्मेट में मिली है.