ऐतिहासिक जीत के बाद विराट को अनुष्का ने ग्राउंड पर कुछ यूं दी बधाई
सिडनी : भारत ने आज आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में परास्त किया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली के नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. विराट कोहली से पहले अबतक किसी कप्तान ने आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का ख्वाब पूरा नहीं किया था. आस्ट्रेलिया में पहली बार […]
सिडनी : भारत ने आज आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में परास्त किया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली के नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. विराट कोहली से पहले अबतक किसी कप्तान ने आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का ख्वाब पूरा नहीं किया था.
https://twitter.com/RohitsAvenger/status/1082145080654188544?ref_src=twsrc%5Etfw
You make me such a happy girl 💜 pic.twitter.com/9n6r3AnV2z
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 4, 2019
आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर भावुक हुए विराट कोहली, कहा यह जीत मेरे लिए बहुत ही खास
इस ऐतिहासिक जीत के मिलते ही विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ग्राउंट पर आ गयीं और विराट कोहली के गले लगकर उन्हें जीत की बधाई दी. यह जीत उनके लिए बहुत ही खास है. जीत के इस मौके पर विराट और अनुष्का भावुक दिखे.कुछ ही दिनों पहले अनुष्का ने अपनी और विराट की तसवीर ट्वीट करके लिखा था, तुम्हारी वजह से यह लड़की खुश है.