नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट शृंखला जीतने वाली भारतीय टीम के अंतिम एकादश शामिल सदस्यों के लिये मंगलवार को प्रत्येक मैच के लिये 15 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.
विराट कोहली एंड कंपनी ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की जिसने भारत का 71 साल का इंतजार खत्म हुआ.
टीम को बधाई देते हुए बीसीसीआई ने सभी रिजर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिये भी नकद पुरस्कार की घोषणा की. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, यह बोनस राशि मैच में मिलने वाली फीस के बराबर का होगा जो अंतिम एकादश में खेलने के लिये प्रत्येक मैच में 15 लाख रुपये है और मैच के रिजर्व खिलाड़ियों के लिये साढ़े सात लाख रुपये है.
सभी कोच को भी 25-25 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा, जबकि कोचिंग नहीं देने वाले सहयोगी स्टाफ को भी बोनस मिलेगा जो उनके वेतन और पेशेवर फीस के अनुपातिक होगा भारत ने एडीलेड में पहले और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि मेजबान टीम पर्थ में हुए दूसरे मैच को अपने नाम करने ममें सफल रही थी. सिडनी में चौथा और अंतिम मैच खराब मौसम के कारण ड्रॉ रहा था.
Committee of Administrators: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) announces cash awards after India wins Test series against Australia. For all Test team members-Bonuses will be equivalent to actual match-fee payable,which is Rs.15 lakhs per match for playing XI.(1/2) pic.twitter.com/tYHxSWi8GO
— ANI (@ANI) January 8, 2019