विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्‍तान बनने से दो जीत दूर, धौनी-गांगुली रह जाएंगे पीछे

नयी दिल्‍ली : विराट कोहली बल्‍ले से और कप्‍तानी दोनों में लगातार कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज जीतकर कोहली ने अपने पूर्व के सफल कप्‍तानों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम से ऑस्‍ट्रेलिया पहली बार अपने घर पर टेस्‍ट सीरीज हारा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 4:04 PM

नयी दिल्‍ली : विराट कोहली बल्‍ले से और कप्‍तानी दोनों में लगातार कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज जीतकर कोहली ने अपने पूर्व के सफल कप्‍तानों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम से ऑस्‍ट्रेलिया पहली बार अपने घर पर टेस्‍ट सीरीज हारा. भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से हराया और सीरीज अपने नाम किया.

जो काम महेंद्र सिंह धौनी, सौरव गांगुली और बिशन सिंह बेदी जैसे सफल कप्‍तानों ने नहीं किया, वो काम विराट कोहली ने कर दिखाया. एक समय था जब पूरी दुनिया में ऑस्‍ट्रेलिया की धाक थी. रिकी पोंटिंग की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने देशभर में घूम-घूमकर कई मैच जीते. उसे हराने की ताकत किसी भी देश में नहीं थी, लेकिन अब विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर अपना परचम लहरा दिया है.

इसे भी पढ़ें…

महिला विरोधी टिप्पणी पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हुए ट्रोल, मांगी माफी, कही ये बात

विदेशों में जीत के मामले में विराट कोहली ने भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है. विराट की अगुवाई में विदेश में भारतीय टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि गांगुली की कप्‍तानी में भी भारत ने उतने ही मैच जीते थे. अगर एक और मैच कोहली अपनी कप्‍तानी में भारत को जीता देते हैं तो वो विदेश में सबसे सफल भारतीय कप्‍तान बन जाएंगे.

इसे भी पढ़ें…

चैपल ने भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ बताया, बल्लेबाजी को कम आंका

अगर ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो कोहली अब भी महेंद्र सिंह धौनी से एक कदम पीछे हैं. अगर विराट की कप्‍तानी में भारत दो और मैच जीत लेती है तो वो धौनी को भी पीछे छोड़ देंगे और भारत के सबसे सफल कप्‍तान बन जाएंगे.

* विदेशों में जीत का आंकड़ा

विराट कोहली – 25 मैच, 11 जीते

सौरव गांगुली – 28 मैच, 11 जीते

महेंद्र सिंह धौनी – 30 मैच, 6 जीते

* ओवरऑल प्रदर्शन

– विराट कोहली (कप्‍तानी) – 46 टेस्‍ट, 26 मैच जीते, 10 हारे. जीत का औसत 56.52 प्रतिशत

– महेंद्र सिंह धौनी (कप्‍तानी) – 60 टेस्‍ट, 27 जीते, 18 हारे. जीत का औसत 45 प्रतिशत

– सौरव गांगुली (कप्‍तानी) – 49 टेस्‍ट, 21 जीते, 13 हारे. जीत का औसत 42.85 प्रतिशत.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्‍ट्रेलिया में पहली बार टेस्‍ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम को पुरस्‍कृत करेगा बीसीसीआई

Next Article

Exit mobile version