पूर्व रणजी खिलाड़ी की मैच के दौरान गश खाकर गिरने के बाद मौत
पणजी : गोवा के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे (44) की रविवार को दोपहर को मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गयी. मडगांव क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसके एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, जब वह गश खाकर गिरा, तब […]
पणजी : गोवा के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे (44) की रविवार को दोपहर को मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गयी.
मडगांव क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसके एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, जब वह गश खाकर गिरा, तब वह नान-स्ट्राइकर छोर पर था. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया.
यह घटना राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दोपहर करीब ढाई बजे के करीब हुई. क्रिकेटर को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित किया गया. घोडगे 1999-2000 रणजी टीम का हिस्सा थे और स्थानीय क्रिकेट में काफी सक्रिय थे.