सचिन तेंदुलकर ने धौनी की जमकर तारीफ की, कहा, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दिखायी अपनी काबिलियत

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धौनी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ‘मैच फिनिश’ करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब से वह अंत तक पारी को आगे बढ़ायेंगे. धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच ‘फिनिश’ करने की अपनी काबिलियत का नजारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 10:39 PM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धौनी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ‘मैच फिनिश’ करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब से वह अंत तक पारी को आगे बढ़ायेंगे.

धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच ‘फिनिश’ करने की अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया और तेंदुलकर ने इसे उनकी सोच प्रक्रिया का नतीजा बताया.

तेंदुलकर ने अपने ऐप ‘100एमबी’ में कहा, कल (मंगलवार) को उनका योगदान काफी अच्छा था. पहले मैच में मुझे लगा कि वह थोड़ा लय में नहीं था, वह गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहा था, जहां वह चाहता था और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. वह दूसरे मैच में कुछ अलग सोचकर उतरा था और पहली ही गेंद से वह अलग खिलाड़ी दिखा.

इसे भी पढ़ें…

आप धौनी की अहमियत का आकलन नहीं कर सकते : गावस्कर

धौनी पारी को बढ़ाने और मैच फिनिश करने दोनों में माहिर हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फार्म पर सवाल उठ रहे थे. तेंदुलकर ने कहा, वह ऐसा खिलाड़ी है जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करता है, वह विकेट को समझता है, देखता है कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह मैच को अंत तक ले जाना पसंद करता है.

इसे भी पढ़ें…

धौनी हालात के अनुरूप खेलना जानते हैं : गिलेस्पी

उसने ऐसा ही किया. वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर से खेल को नियंत्रित करेगा. उन्होंने दिनेश कार्तिक की भी ‘फिनिशर’ के तौर पर तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में धौनी के अनुभव का पूरा साथ निभाया.

इसे भी पढ़ें…

कोहली ने युवा क्रिकेटरों को चेतावनी दी, केवल छोटे प्रारूप पर फोकस करोगे तो, टेस्‍ट में होगी दिक्‍कत

उन्होंने कहा, मुंगलवार को धौनी के साथ दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा खेल दिखाया, वह आया और अंत तक मैच खत्म होने तक रहा. दिनेश का भी यह शानदार योगदान रहा. धौनी अंत तक रहा और उसका अनुभव काम आया.

Next Article

Exit mobile version