नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पीवीआर में ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म का आनंद उठाया. फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और फिल्म की तारीफ की.
वीरु ने फिल्म के पोस्टर के साथ अपनी एक सेल्फी फोटो ट्वीट की. साथ ही उन्होंने फिल्म देखकर लिखा, जोश हाई है सर….. वीरु के ट्वीट पर उनके समर्थक अपना भी अनुभव शेयर कर रहे हैं.
मालूम हो ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म को रीलीज हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं बिता है और फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है.
How’s the Josh ? High Sir.
Simply loved #UriTheSurgicalStrike ! pic.twitter.com/L3V3sDM7m6— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 16, 2019
फिल्म समीक्षक और तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने शुक्रवार 11 जनवरी को 8.2 करोड़, शनिवार 12 जनवरी को 12.43 करोड़, रविवार 13 जनवरी को 15.10 करोड़, सोमवार 14 जनवरी को 10.51 करोड़, मंगलवार 15 जनवरी को 9.57 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. उनके अनुसार फिल्म ने अब तक कुल 55.81 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#UriTheSurgicalStrike is sensational… Crosses ₹ 60 cr… En route ₹ 100 cr Club… Is a SUPER-HIT. On course to be a BLOCKBUSTER… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr, Tue 9.57 cr, Wed 7.73 cr. Total: ₹ 63.54 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2019
विक्की कौशल और यामी गौतम की यह पहली फिल्म है, जिसे लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म 25 करोड़ की लागत में बनी है.