चोटिल कोहनी का आपरेशन करायेंगे वार्नर
सिडनी : आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित उपकप्तान डेविड वार्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगी चोट के बाद स्वदेश लौट आये हैं और अपनी कोहनी का आपरेशन करायेंगे. वार्नर , पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पिछले साल मार्च में गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध झेल रहे हैं. […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित उपकप्तान डेविड वार्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लगी चोट के बाद स्वदेश लौट आये हैं और अपनी कोहनी का आपरेशन करायेंगे. वार्नर , पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पिछले साल मार्च में गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध झेल रहे हैं.
वार्नर ने बीपीएल में सिलहट सिक्सर्स के लिये खेला जिसमें उन्हें चोट लग गई. क्रिकेट डाटकाम डाट एयू ने कहा कि मेलबर्न में मंगलवार को उनकी जांच की गई. उनकी कोहनी का मामूली सा आपरेशन किया जायेगा. स्मिथ ने भी पिछले सप्ताह कोहनी का आपरेशन कराया और उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है. दोनों खिलाड़ियों का प्रतिबंध मार्च के अंत में खत्म होगा.