15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsNZ : क्‍या न्‍यूजीलैंड में धौनी के इतिहास को दोहरा पाएंगे विराट कोहली

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट सीरीज और वनडे सीरीज में रौंद ने के बाद विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पहुंच चुकी है. जहां मेजबान टीम के खिलाफ भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है. भारत अब तक 7 बार न्‍यूजीलैंड में वनडे सीरीज […]

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट सीरीज और वनडे सीरीज में रौंद ने के बाद विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड पहुंच चुकी है. जहां मेजबान टीम के खिलाफ भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है.

भारत अब तक 7 बार न्‍यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल चुका है, जिसमें टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. हालांकि महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी में जब टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड गयी थी तो टीम को बड़ी जीत हासिल हुई थी और भारत पहली बार न्‍यूजीलैंड की धरती में वनडे सीरीज जीता.

धौनी की कप्‍तानी में भारत 2008-09 में न्‍यूजीलैंड का दौरा किया था. जिसमें भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज को 3-1 से जीत लिया था. जिसमें धौनी का बल्‍ला खूब चला था और उन्‍होंने दो अर्धशतक जमाये थे. सबसे बड़ी बात है कि उस दौर पर विराट कोहली टीम का हिस्‍सा नहीं थे. कोहली पहली बार कप्‍तान बनकर न्‍यूजीलैंड दौर पर गये हैं.

इसे भी पढ़ें….

धौनी ने रिटायरमेंट को लेकर दिया करारा जवाब, VIDEO वायरल

न्‍यूजीलैंड में भारत अब तक 7 बार वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया. जिसमें भारत को केवल एक बार जीत हासिल हुई और चार बार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दो सीरीज ड्रॉ पर खत्‍म हुआ थे. भारत ने सबसे पहले 1975/76 में न्‍यूजीलैंड का दौरा किया था, जिसमें भारत को 2-0 से हार मिली. दूसरी बार 1980/81 में भी न्‍यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से रौंदा. तीसरा दौरा भारत ने 1993/94 में की थी, जिसमें सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा. चौथी बार 1998/99 में भी वनडे सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहा था. पांचवीं बार भारत ने 2002/03 में न्‍यूजीलैंड को दौरा किया, जिसमें न्‍यूजीलैंड ने भारत को 7 मैचों की वनडे सीरीज में 5-2 से हराया था. छठी बार भारत ने धौनी की अगुआई में न्‍यूजीलैंड को 3-1 से हराया. आखिरी बार भारत 2013/14 में न्‍यूजीलैंड का दौरा किया था, जिसमें भारत को मेजबान टीम से पांच मैचों की सीरीज में 0-4 से हार मिली.

इसे भी पढ़ें….

#INDvsNZ : ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदकर न्‍यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम

इस बार भारत न्‍यूजीलैंड में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. दौरे का पहला मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाना है. पांचवां और आखिरी वनडे 03 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें