17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलर ने किया Attention, केवल कोहली की बजाय पूरी भारतीय टीम पर ध्यान दे न्यूजीलैंड

नेपियर : न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी शृंखला में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने के बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे. इस दौरे की शुरुआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी. भारत इस […]

नेपियर : न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने सोमवार को अपनी टीम से आग्रह किया कि वह सीमित ओवरों की आगामी शृंखला में केवल रन मशीन विराट कोहली पर ध्यान देने के बजाय भारत के शीर्ष क्रम पर ध्यान केंद्रित रखे.

इस दौरे की शुरुआत बुधवार को यहां पहले वनडे से होगी. भारत इस दौरे में पांच वनडे के अलावा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट शृंखला में कोहली को रोकने पर अधिक ध्यान दिया, लेकिन वह चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने उनके लिये परेशानी खड़ी की और ऐतिहासिक शृंखला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

इसे भी पढ़ें…

भारत और कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बरकरार

टेलर नहीं चाहते कि उनकी टीम भी यही रवैया अपनाये. टेलर ने कहा, वह जबर्दस्त बल्लेबाज है. वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी. हर कोई उस पर ध्यान केंद्रित करेगा, लेकिन उनके शीर्ष क्रम में दो बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं जिनके बाद कोहली बल्लेबाजी के लिये आते हैं.

इसे भी पढ़ें…

धौनी ने रिटायरमेंट को लेकर दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल

टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू शृंखला में उंगली में चोट के बाद पहली बार मैकलीन पार्क में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, मैं अब टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता हूं. मैंने अपने खेल पर काम किया और शुरू से स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करता हूं.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsNZ : क्‍या न्‍यूजीलैंड में धौनी के इतिहास को दोहरा पाएंगे विराट कोहली

स्पिनरों के खिलाफ अलग अवसरों पर अलग तरह के शॉट लगाने से मेरे खेल में सकारात्मक बदलाव आया है. टेलर ने कहा, लेकिन आप इंसान हैं और आपको नये सिरे से शुरुआत करनी होती है और भारत के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें